कायस्थ समाज के विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में जुटे दिग्गज

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली। कायस्थ चेतना मंच के विशाल कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय कराया गया। कई रिश्ते भी तय हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि कायस्थों का गौरवशाली इतिहास रहा है, अपने गौरव को संयोजित करके आगे बढ़ें। सांसद संतोष गंगवार ने भी सार्थक आयोजन को लेकर बधाई दी।

मेयर डा. उमेश गौतम ने दी सभी को बधाई और शुभकामनायें

मेयर डा. उमेश गौतम ने भी इस बेहतर आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर कायस्थ चेतना – 2024 के नाम से प्रकाशित एक वैवाहिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में सुबह से ही बरेली व आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोगों का आगमन शुरू हो गया था। दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के वन मंत्री डा. अरुण कुमार व कार्यक्रम अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने दीप प्रज्जवलन व पूजन करके किया।

तरक्की करो, आगे बढ़ो का मंत्र दिया वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. अरुण कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। पढ़ाई लिखाई के कारण गांव और जमीनें छूट गईं। लोग शहरों में आ गए। कायस्थ समाज देश और समाज को हमेशा प्रभावित करने वाली हस्तियों का समाज रहा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद से लेकर सुभाषचन्द्र बोस और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए बताया कि कायस्थ समाज ने सदैव राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दिया है। डा. अरुण कुमार ने बताया कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में कायस्थ समाज के पचास से ज्यादा विधायक थे, आज केवल चार हैं। राजनीतिक रुप से कायस्थ समाज को संगठित होना होगा तथा राजनीतिक चेतना को भी अपने बीच में पैदा करना होगा।

समाज में बेहतर काम के लिए कायस्थ चेतना मंच को बधाई दी सांसद संतोष गंगवार ने


कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने सभी को बधाई दी तथा कहा कि जो युवक युवतियां विवाह के प्रस्ताव लेकर आये हैं, उन सभी को आने वाले जीवन के लिए हार्दिक बधाई – शुभकामनायें। श्री गंगवार ने कायस्थ चेतना मंच व पूरी टीम को सफल व सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी। मेयर डा. उमेश गौतम भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने जिन युवक युवतियों के रिश्ते हुए हैं, उन सभी को एवम आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कायस्थ चेतना मंच हर पल हर क्षण समाज को जोड़ने का काम करता है


कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि सफल आयोजन के लिए अपनी पूरी टीम व समाज को दिल से धन्यवाद कहना चाहते हैं। उन्होंने सभी का स्वागत किया तथा कहा कि कायस्थ चेतना मंच हर पल हर क्षण समाज को जोड़ने का काम करता है। इसी क्रम में होने वाला यह आयोजन 14वां वार्षिक आयोजन है।

वर्तमान के सवाल हल करके फिर लौटेगा स्वर्णिम भविष्य – डा. पवन सक्सेना


कार्यक्रम अध्यक्ष व संस्था के संरक्षक उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना ने कहा कि गौरव करने के लिए हमारे पास केवल एक स्वर्णिम अतीत है, हमारा वर्तमान जरूर सवालों के घेरे में है। वर्तमान में आर्थिक सवालों को हमें मजबूती से हल करना होगा, तभी हमारा भविष्य भी स्वर्णिम होगा। सभी मंचासीन अतिथियों ने संस्था की पत्रिका का विमोचन भी किया।

माल्यार्पण कर स्वागत किया अतिथियों का


कार्यक्रम में आये मेहमान बरेली बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज हरित, डा. विनोद पागरानी, डा. सतेन्द्र सिंह, विशाल मेहरोत्रा आदि को भी सम्मानित किया गया। पार्षद शालिनी जौहरी, सतीश कातिब, सुधा सक्सेना, शशी सक्सेना, गौरव सक्सेना, पूर्व पार्षद माया सक्सेना, राकेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, वेद प्रकाश सक्सेना आदि का भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार निर्भय सक्सेना ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

यह गणमान्य रहे मौजूद


इस अवसर पर अनुज कांत सक्सेना, प्रवेश वर्मा, डी पी सिंह, चमन सक्सेना, अनीता मुकेश, मुकुल मोहित सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, अनुराधा सक्सेना, वंदना सक्सेना, शकुन सक्सेना, अरुणिमा सिन्हा, मधुरिमा सक्सेना, सतेन्द्र सक्सेना, निर्भय सक्सेना, श्यामदीप सक्सेना, रचना सक्सेना, अलका सक्सेना, प्रकाश सक्सेना, वी के सक्सेना, राजीव सक्सेना, सुधीर मोहन, प्रदीप मधवार, विजय सक्सेना, डोली सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, संजय सक्सेना, संजू, अशोक सक्सेना, विकास सक्सेना, चित्रा जौहरी, डॉ रुचि सक्सेना, ललिता सक्सेना, अनु दीपक जौहरी, राजीव अस्थाना, चन्द्रभूषण शील, संभव शील, राजीव सक्सेना, पूर्व पार्षद बी के सक्सेना, अल्पना सक्सेना, मंजू लता सक्सेना, आशु दीपक सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, विकास सक्सेना आदि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संचालन संस्था के महामंत्री एडवोकेट अमित सक्सेना बिंदू व दीपाली सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *