मेरा मानसिक स्वास्थ्य मेरे हाथ… पर पोस्टर बनाकर बेटियों ने दिया जागरूकता का संदेश

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में मुस्कुराएगा इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक मानसिक हेल्थ दिवस महीने के अंतर्गत कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा के दिशा निर्देशन में मेंटल हेल्थ काउंसलर डॉ प्रीति पांडे एवं डॉ प्रेमलता कश्यप द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें मेरा मानसिक स्वास्थ्य मेरे हाथ विषय पर छात्राओं ने पोस्टर बनाएं जिस के निर्णायक मंडल डॉ पुनीत शर्मा एवं डॉ मीनाक्षी शर्मा रही।

लगभग 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में प्रथम अदीबा रानी द्वितीय शाहीन परवीन एवं तृतीय निदा फातिमा और सांत्वना पुरस्कार कशिश रस्तोगी को दिया गया। मुस्कुराएगा इंडिया द्वारा चलाए गए इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में कोलाज पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता, संगोष्ठी आदि कराई जानी है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने बताया कि स्वस्थ तन के साथ-साथ स्वस्थ मन का होना आवश्यक है साथ ही सकारात्मक सोच भी ।उप प्राचार्य डॉ अंजना दास ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए योग को करना आवश्यक बताया कार्यक्रम में मेंटल हेल्थ काउंसलर डॉ रेनू शर्मा एवं डॉ शेफाली अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा ।

डॉ कविता भटनागर डॉअंशुसरीनडॉ सीमा गुप्ताके साथ महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और मुस्कुराएगा इंडिया से जुड़ी हुई छात्राएं इकरा ,अदीबा, लाइव अनूर अदीबा आलम वैष्णवी शैली सना सोनम गरिमा अनन्या मंतशा आदि सभी छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *