आलू भंडारण का भाड़ा बढ़ा: सादा आलू 20 रुपए व शुगर फ्री 25 रुपए प्रति कुंतल

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज आनर्स एसोसिएशन की आयोजित बैठक में सादा आलू के भंडारण का भाड़ा 20 रुपये प्रति कुंतल व शुगर फ्री आलू अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा 25 रुपये प्रति आनर्स एसोसिएशन की बैठक कुंतल बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ। इससे किसानों व व्यापारियों को सादा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गिर्राज गोदानी आयोजक सौ. आलू का भाड़ा 280 रुपए प्रति कुंतल (जूट बैग) व शुगर फ्री आलू का भाड़ा 310 से 320 रुपये प्रति कुंतल की दर से भुगतान करना होगा। यह प्रस्ताव 14 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में रखा जाएगा।

अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए 14 फरवरी से बुकिंग आरम्भ

उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने सभी किसान भाईयों को अवगत कराया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सीआरएम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभार्थियों के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टी लाइजर ड्रिल, श्रब मास्टर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सेवल एमबी प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्राप रीपर, स्ट्रा रेक, रीपर कमबाइन्डर के आवेदन के लिए बुकिंग 14 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे से 28 फरवरी रात्रि 12 बजे तक विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर आवेदन के लिए बुकिंग किये जाने के लिये विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा। यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर अक्रियाशील होगा तो आवेदक द्वारा अपने नये मोबाइल नम्बर अथवा अपने परिवार के ब्लड रिलेशन सदस्य (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री एवं पुत्रवधू) से ही आवेदन किया जा सकेगा। सभी प्रकार के फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रां पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान है।

योजनान्तर्गत कृषक एवं एफपीओ लाभार्थी होंगे। ई-लॉटरी के लिए स्थल तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों को स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों के द्वारा अनिवार्य रूप से दी जायेगी। विभाग में सूचीबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं में से किसी से भी क्रय करने की स्वतंत्रता होगी। इन कम्पनियों के upyantratracking.in पोर्टल पर अपलोड यंत्र का क्रय करने पर ही अनुदान अनुमन्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *