AMU में कक्षा 1, 6 और 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने स्कूलों में कक्षा 1, 6 और 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिना विलंब शुल्क के प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च है और विलंब शुल्क के साथ 18 मार्च है।एएमयू के स्कूलों में कक्षा 1, 6 और 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने स्कूलों में कक्षा 1, 6 और 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।Aligarh Muslim University has started the admission process for classes 1, 6 and 9 in its schools for the academic session 2024-25. The last date to fill the admission form online without late fee is March 11 and with late fee is March 18. The admission process for admission to classes 1, 6 and 9 in AMU schools has started. Online forms can be filled till March 11. Aligarh Muslim University has started the admission process for classes 1, 6 and 9 in its schools for the academic session 2024-25.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च है और विलंब शुल्क के साथ 18 मार्च है।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को https://oaps.amuonline.ac.in/login पर सबसे पहले Sign Up पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी।The Controller of Examinations informed that the last date for filling the admission form online without late fee is March 11 and with late fee is March 18. For the online application process, candidates should visit https://oaps.amuonline.ac.in/login. First you have to register yourself by going to Sign Up. Information about the child will have to be given online.

ऑनलाइन फॉर्म में बच्चे का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अपनी मेल आईडी और एक पासवर्ड भरना होगा। जिसके बाद Register पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद Sign In पर जाकर अपनी वहीं मेल आईड और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। उसके बाद पूरा ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।In the online form, you will have to fill the child’s name, date of birth, Aadhaar number, mobile number, your mail ID and a password. After which registration will have to be done by clicking on Register. After that, you will have to go to Sign In and log in by entering your mail ID and password. After that the complete online form will be filled.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *