police recruitment exam: STF के रडार पर अलीगढ़, 1 हिरासत में, कई और की तलाश

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, अलीगढ़। इगलास के रामपुर गांव से एक युवक को एसटीएफ ने उठाया है। पहले तो परिजन थाने में अपहरण की तहरीर लेकर पहुंचे। मगर जब सच सामने आया तो पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा से जोड़कर एसटीएफ उसे साथ लेकर गई है। इस पर परिजनों ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा।

मिली जानकारी के अनुसार इगलास के रामपुर गांव से एक युवक को एसटीएफ ने उठाया है। पहले तो परिजन थाने में अपहरण की तहरीर लेकर पहुंचे। मगर जब सच सामने आया तो पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा से जोड़कर एसटीएफ उसे साथ लेकर गई है। इस पर परिजनों ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा। हालांकि इस युवक को उठाए जाने के संबंध में 16 फरवरी देर शाम तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।

बता दें कि इस तरह की परीक्षाओं को लेकर जिला पहले से बदनाम है। यहां इस तरह की परीक्षाओं में कई बार गिरफ्तारियां हुई हैं। उसी क्रम में एसटीएफ जिले में सक्रिय है। इधर, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि परीक्षा को लेकर प्रशासन की तर्ज पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। हर तरह की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हर एजेंसी से कोआर्डिनेट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *