फास्टैग के लिए वैलिड नहीं रहा पेटीएम, NHAI ने ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से हटाया

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

फास्टैग के लिए ऑथराज्ड 32 बैंकों की नई लिस्ट में अब पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम नहीं है। इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, यूको बैंक भी हैं।दो करोड़ से अधिक Paytm फास्टैग यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है। रोड टोलिंग अथॉरिटी ने हाइवे पर सफर करने वालों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को छोड़कर 32 बैंकों को लिस्ट करते हुए अधिकृत बैंकों से FASTags खरीदने की सलाह दी है।भारतीय रिजर्व बैंक (Paytm) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अगले महीने से सेवाएं देने से रोक दिया है। ऐसे में पेटीएम फास्टैग 29 फरवरी के बाद निष्क्रिय हो जाएंगे। NHAI की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग शाखा IHMCL ने अपने आधिकारिक हैंडल पर अधिकृत बैंकों की सूची साझा की है।

Paytm is no longer valid for Fastag, NHAI removed it from the list of authorized banks. Paytm Payment Bank is no longer in the new list of 32 banks authorized for Fastag. HDFC Bank, ICICI Bank, SBI, Axis Bank, UCO Bank are also in this list. There is an important news for more than two crore Paytm Fastag users. The Road Tolling Authority has advised the highway travelers to buy FASTags from authorized banks by listing 32 banks except Paytm Payments Bank. Reserve Bank of India (Paytm) has stopped Paytm Payments Bank from providing services from next month. Is. In such a situation, Paytm Fastag will become inactive after February 29. IHMCL, the electronic tolling arm of NHAI, has shared the list of authorized banks on its official handle.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *