“कुछ राजनीतिज्ञ चुनाव आते ही मंदिर-मस्जिद जाते हैं”

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में बुद्धि विहार में कथा के पंचम दिवस पर पं पूज्य रमेश भाई ओझा ने राम कथा में कहा कि भगवान श्री राम का गुणगान करना चाहिए। प्रभु का सुमिरन करना चाहिए। भजन कीर्तन समूह में किया जाता है करने को तो व्यक्ति अकेले भी करता है, परंतु जो आनंद समूह में आता है उसका आनंद ही अलग है ।हनुमान जी जब लंका गए तब लंका में हनुमान जी ने राम कथा कही जिसको विभीषण ने सुनी हैं हनुमान जी है जिन्होंने सर्वप्रथम विदेश में राम कथा कही। जो भी सामाजिक व्यक्ति सामाजिक कार्य करते है उनको सदैव राम भजन करना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए के आज जरूरत हुई तो राम भजन करने लगे जैसा की कुछ राजनीतिक व्यक्ति चुनाव आते ही मंदिर मस्जिद जाते है। भगवान केवल बनाने वाले ही नहीं बनने वाले भी वही है यह सृष्टि पर ब्रह्म परमात्मा के संकल्प से बना है परमात्मा ने संकल्प किया कि मैं एक हूं अनेक बनूंगा। जिस प्रकार परमात्मा ने संकल्प किया उसी प्रकार हमको संकल्प अच्छे करने चाहिए सकारात्मक संकल्प होना चाहिए।मंत्र का मतलब सलाह भी है, तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना।लंकेस्वर भए सब जग जाना।। परंतु सलाह जब तक नहीं देनी चाहिए जब तक सलाह मांगी ना जाए।

कहा कि प्रभु राम तो वह है जो पापियों को भी मोक्ष यानी मुक्ति देते है जिस प्रकार रावण के अंत होने पर रावण की पत्नी मंदोदरी ने प्रभु राम को प्रणाम करते हुए कहा कि आपने तो मेरे पति को पापो से मुक्त कर अपनी शरण में लिया।जब स्त्री पुरुष के भ्रूण से जो गर्भ होता है आज तो हम सोनोग्राफी से सब जान लेते है के बच्चे का विकास कैसा है कोई गड़बड़ तो नही है परंतु भागवत को आप पड़िए उसमे लिखा है की एक सप्ताह का कलल यानी बच्चा कैसा होता है एक माह का कैसा होता है और दो माह का कैसा होता है इस लिए भगवत सभी शास्त्रों का सार है इस लिए जिसने भागवत को जान लिया उसने सब जान लिया सभी ग्रंथ अपने आप में पूर्ण है रामायण , भागवत और गीता हो।हम सभी को रोज घर पर रामायण पढ़ना चाहिए मूल भागवत को पढ़ना चाहिए जितना हो सके उतना पढ़ो चाहे दिन मैं एक श्लोक ही पढ़ो लेकिन पढ़ो जरूर।

आरती में विनीत कुमार गुप्ता लोहिया विभोर कुमार गुप्ता लोहिया विपिन कुमार गुप्ता लोहिया एवं समस्त लोहिया परिवार एवं राम कथामृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल प्रिया अग्रवाल महामंत्री प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल रहीं। आज के मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी, सुमन धीर,एकल अभियान,अध्यक्ष, केंद्रीय कार्य कारणी समिति, राजेश गोयल,प्रभारी, एकल अभियान,अनिल बिंदल राकेश बिंदल विशेष गुप्ता पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष रहे जबकि मंच का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी और रितु नारंग के द्वारा किया गया।

कथा में श्रीमती अवधेश लोहिया श्रीमती कुमकुम गुप्ता नयन तारा गुप्ता शिखा गुप्ता भारती गुप्ता अनुभव लोहिया अनमोल लोहिया आकर्ष लोहिया अनिल कुमार शर्मा विवेक शर्मा अजय नारंग ज्ञानेंद्र शर्मा राम रतन शर्मा राजेश सक्सेना गौरव अग्रवाल पंकज सैक्सेना जयदेव यादव विनोद राय परिश सक्सेना राकेश गुप्ता शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता श्याम सुंदर गॉड सचिन गुप्ता विनीत गुप्ता राकेश अग्रवाल प्रदीप शुक्ला अजय नारंग विपिन कुमार सुमित शर्मा ज्योति बंसल हरी गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *