जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी को उच्च महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया पीएम मोदी ने

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई है, तब-तब महंगाई लाई है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई को लेकर दो गाने सुपरहिट हुए। एक महंगाई मार गई और दूसरा महंगाई डायन खाए जात है। ये दोनों गाने कांग्रेस की सरकारों में आए। पीएम मोदी ने यूक्रेन और गाजा में युद्ध और कोविड महामारी के बावजूद देश में महंगाई नियंत्रण में है। कभी डबल डिजिट में नहीं पहुंची। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक को उच्च महंगाई दर के लिए जिम्मेदार ठहराया।

PM Modi held everyone from Jawaharlal Nehru to Indira Gandhi responsible for high inflation. Prime Minister Narendra Modi accused Congress in the Lok Sabha of bringing inflation whenever it has come to power. He said that two songs related to inflation became superhit in the country. One is killed by inflation and the other is eaten by inflation. Both these songs came during Congress governments. PM Modi said despite the war in Ukraine and Gaza and the Covid pandemic, inflation in the country is under control. Never reached double digits. He held the country’s first Prime Minister Pandit Jawahar Lal Nehru till Indira Gandhi responsible for the high inflation rate.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *