मॉब लिचिंग मामला: दिग्विजय सिंह बोले- आदिवासियों के हत्यारों के घर पर क्यों नहीं चल रहा बुलडोजर

India Uncategorized युवा-राजनीति

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आदिवासी युवकों की हत्या के मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि बरघाट जिला सिवनी में बजरंग दल के लोगों ने 2 निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर दी। मैं किसी भी अपराधी के घर बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए बुलडोजर चलाने के पक्ष में नहीं हूं। क्योंकि मैं इसे गैर कानूनी मानता हूं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि फिर भी जानना चाहता हूं कि इन आदिवासियों की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है? यह भेदभाव क्यों हो रहा है? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्षता से काम करने ईश्वर की शपथ ली है।
दिग्विजय सिंह ने बुरहानपुर की 2 मई की घटना को लेकर कांग्रेस की प्रेसवार्ता का हवाला देकर एक ट्वीट किया कि बुरहानपुर जिले में बजरंग दल का पदाधिकारी सतीश, हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के आरोप में गिरफ्तार होता है, लेकिन उसके घर पर बुलडोजर नहीं चलाया गया।
बता दें सिवनी में गौमांस की तस्करी की आशंका में तीन आदिवासियों को लाठियों से पीटने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मंगलवार को सिवनी में गौमांस की तस्करी के शक में कुछ युवकों ने तीन आदिवासियों को पीटा था, इस दौरान दो आदिवासियों की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को मौके से लगभग 12 किलो मांस मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *