भारत जोड़ो यात्रा 16 के बाद अलीगढ़ में आएगी, इसलिए बदले गए लोकसभा प्रभारी

India Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

कांग्रेस प्रदेश संगठन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अलीगढ़ आगमन और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव प्रभारी बदले गए हैं। साथ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी स्थान, रूट आदि पर काम किया जा रहा है। पार्टी में प्रदेश स्तर से 3 फरवरी को लोकसभा प्रभारी बदले गए हैं। अब तक यहां काम देख रहे कौशलेंद्र यादव के स्थान पर अब सुभाष शर्मा को नया लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।

Congress state organization has intensified preparations for Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Nyay Yatra’s arrival in Aligarh and Lok Sabha elections. In this sequence, Lok Sabha election in-charge has been changed. Along with this, work is also being done on the location, route etc. for Bharat Jodo Nyaya Yatra. Lok Sabha in-charge from the state level has been changed in the party on 3 February. Now Subhash Sharma has been made the new Lok Sabha in-charge in place of Kaushalendra Yadav, who was looking after the work here till now.

वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी काम शुरू कर दिया गया है। यह यात्रा 16 फरवरी के बाद कभी भी अलीगढ़ में प्रवेश कर सकती है। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। यात्रा का प्लान मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अब तक जीटी रोड पर पनैठी से या अतरौली से प्रवेश कराने की योजना है। यात्रा एटा चुंगी से क्वार्सी या फिर रामघाट रोड से क्वार्सी में प्रवेश करने के बाद अनूपशहर रोड, जमालपुर के रास्ते जीटी रोड के किसी गेस्ट हाउस में ठहरवाने की योजना है। इसके बाद अगले दिन जीटी रोड से आगरा रोड के रास्ते यात्रा को आगे रवाना किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि अभी कार्यक्रम व आने वाले लोगों की संख्या को लेकर सूचना मिलने का इंतजार है। बाकी हमारी तैयारी पूरी है।

At the same time, work has also been started regarding Bharat Jodo Nyay Yatra. This yatra can enter Aligarh any time after 16th February. Such indications are being received. Waiting to receive travel plans. As of now, there is a plan to provide entry on GT Road from Panaiti or Atrauli. After entering Quarsi from Etah Chungi or Quarsi from Ramghat Road, there is a plan to stay in a guest house on GT Road via Anupshahr Road, Jamalpur. After this, the next day the Yatra will proceed via GT Road to Agra Road. District President Santosh Singh said that the information regarding the program and the number of people coming is still awaited. Rest of our preparations are complete.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *