M H Medical Institute: इलेक्ट्रोपैथी पूरी तरह हर्बल पद्धति, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं: धनश्याम लोधी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया,मुरादाबाद। एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में मंगलवार को अगवानपुर में डॉ. काउंट सीजरमैटी की 215 वीं जयंती समारोह हुआ। इसमें जिले भर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के डॉक्टर शामिल हुए।

The 215th birth anniversary celebration of Dr. Count Cesaretti was held in Agwanpur on Tuesday under the auspices of MH Medical Institute. Electo homeopathic doctors from across the district participated in it.


एम एच मेडिकल इंस्टिट्यूट में डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का 215वां जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया एम एच मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी का 215 जन्म दिवस का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह लोधी भाजपा सांसद रामपुर द्वारा काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी पूर्ण रूप से हर्बल पद्धति है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है जो बिल्कुल केमिकल रहित है।

एससी एसटी आयोग की सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री साध्वी गीता प्रधान ने बताया कि अब वह दिन बहुत करीब है जब इलेक्ट्रो होम्योपैथी का विकास पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से होगा।

इसके साथ ही संस्था के प्रमुख डॉक्टर मुजाहिद हुसैन व तेय्यबा ने अपने संबोधन में कहा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का विकास कराना ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डेवलपमेंट एसोसिएशन का लक्ष्य है जिसके लिए हम हर संभव कोशिश करें।

215th birthday celebration of Dr. Count Caesar Matty was organized at MH Medical Institute. 215th birthday celebration of Dr. Count Caesar Matty, the father of Electro Homeopathy was organized at MH Medical Institute.

The chief guest of this program was organized by Ghanshyam Singh Lodhi BJP MP Rampur. Wreaths were placed on the portrait of Cesar Matti and lamps were lit and all the students were honored with certificates. Rampur MP Ghanshyam Singh Lodhi, who was present in the program, said that electropathy is a completely herbal method which has no side effects and is completely chemical-free.

SC ST Commission member and Minister of State Sadhvi Geeta Pradhan said that now the day is very near when electro homeopathy will develop very rapidly in the entire Uttar Pradesh, along with this, the head of the organization Dr. Mujahid Hussain and Tayyaba in their address. Said that the aim of Electro Homeopathy Development Association is to develop Electro Homeopathy in entire Uttar Pradesh for which we should make every possible effort.

सुबह 11 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में एमएच मेडिकल इंस्टीट्यूट के स्वामी डॉ. मुजाहिद हुसैन ने कहा कि एलोपैथिक दवाओं के मुकाबले इलैक्ट्रो होम्योपैथिक दवाओं का असर प्रभावी होता है और इससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इलैक्ट्रो होम्योपैथिक दवाओं से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी बचा जा सकता है। कहा कि यह चिकित्सा पद्धति माननीय अदालत से मान्य है। कार्यक्रम का आयोजन इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डवलपमेंट एसोसिएशन ने किया।

In the program that started at 11 am, Dr. Mujahid Hussain, owner of MH Medical Institute, said that the effect of electro homeopathic medicines is more effective than allopathic medicines and it does not cause any side effects.

Even fatal diseases like cancer can be prevented with electro homeopathic medicines. Said that this medical method is approved by the honorable court. The program was organized by Electro Homeopathic Development Association. At present, the program is continuing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *