एकल नृत्य प्रतियोगिता में भी अनन्या अग्रवाल का चयन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

मुरादाबाद मंडल विजयी,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 18 मंडलों से आए प्रतिभागियों में एकल नृत्य प्रतियोगिता कथक में अनन्या अग्रवाल का चयन हुआ। 18 मंडल के प्रतिभागियों में मुरादाबाद, बरेली और मेरठ का हुआ चयन। 25 जनवरी 2024 पर्यटन दिवस पर अनन्या अग्रवाल हमारी संस्कृति-हमारी पहचान कार्यक्रम में करेंगी प्रतिभाग। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुरादाबाद, बरेली एवं मेरठ मंडल के चयनित प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार।

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद:- उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शास्त्रीय एवं लोक संगीत एवं नृत्य की उपयुक्त पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के सभी अंचलो में कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार मंच प्रदान करते हुए उनको प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व “हमारी संस्कृति हमारी पहचान” के अंतर्गत “संस्कृति उत्सव-2023” को लेकर 25 से 30 दिसंबर 2023 तक तहसील मुख्यालय, 01 से 05 जनवरी 2024 तक जनपद मुख्यालय तथा 10 से 15 जनवरी 2024 तक मंडल मुख्यालय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने तथा मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चयनित तीन प्रतिभागियों को पहचान देने समृद्ध बनाने एवं कला के क्षेत्र में एक नई पहचान करने के आदेश पारित किए गए थे। उसी क्रम में आज 23 जनवरी 2024 भातखंडे संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 18 मंडलों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करा। जिसमें मुरादाबाद मंडल मेरठ मंडल और बरेली मंडल को चयनित किया गया।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुरादाबाद, बरेली एवं मेरठ मंडल के चयनित प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार

चयनित तीनों प्रतिभागी 24 जनवरी उत्तरप्रदेश संस्कृत दिवस 25 जनवरी पर्यटन दिवस पर हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत अपनी प्रतिभा बखरेंगे। इसके उपरांत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित तीनों प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *