धन्यवाद योगी जी! उत्तर प्रदेश में आज से नवनिर्मित सड़कों की पांच साल तक रख-रखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी

U.P news : लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश में नवनिर्मित सड़कों(newly constructed roads) की पांच वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी इन्हें बनाने वाले ठेकेदार (Contractor) की होगी। इसके लिए प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी अजय चौहान(Principal Secretary, PWD Ajay Chauhan) की ओर से शासनादेश(Government Order) जारी कर दिया गया है।

अब राज्यमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग और ग्रामीण मार्गों की नवीनीकरण की अवधि भी एक समान पांच वर्ष कर दी गई है। यानि कि पांच वर्ष बाद इन सड़कों को पुनः बनाया जा सकेगा। पांच वर्ष तक सड़क में आई खामी और मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार को ही उठानी होगी। मरम्मत के लिए राशि भी निर्धारित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *