Horoscope: 14 जनवरी को किसे मिलेगा मित्रों से सहयोग

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

उत्तराखंड के जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री जी ने लव इंडिया के पाठकों के लिए रोजमर्रा की तरह 14 जनवरी का राशिफल भी बताया है।

मेष राशि :- अपने दृढ़ निश्चय से शत्रुओं को पराजित करेंगे।सरकारी कार्यो मे सफलता मिलेगी।शिक्षा के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पडेगा।मित्रों एवं भाईयों से सहयोग मिलेगा।अपने घर की साज-सज्जा पर अधिक खर्च करेंगे।आप सुखी एवं स्वस्थ रहेंगे।संतान पक्ष से सुख मिलेगा।भूमि, वाहन से लाभ की संभावना बनेगी।भौतिक सुखों का आनंद लेंगे।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

वृषभ राशि :- आप सुखी एवं स्वस्थ रहेंगे। अपने साहसी कार्यो से लाभ प्राप्त करेंगे। संतान पक्ष से सुख मिलेगा। अपने मन की प्रसन्नता के साथ जुडेंगे। लाभ प्राप्ति में अड़चनों का सामना करना पडेगा।पारिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे। जमीन, जायदाद से लाभ मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति करेंगे। अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे। धन की स्थिति अच्छी रहेगी। अपनी मेहनत से व्यापार मे लाभ लेंगे।

मिथुन राशि :- आपकी धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।अपने बुरे सहयोगियों के कारण हानि उठायेंगे।अपने साहस से लाभ प्राप्त करेंगे।माता-पिता एवं गुरूजनों की सेवा करेंगे।आपकी प्रभावशाली व्यक्तियों से मित्रता होगी।अपने व्यापार में सफल रहेंगे।संतान पक्ष से लाभ मिलेगा।अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे।इच्छापूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने पडेंगे।धन की स्थिति कुछ साथ नही देगी।

कर्क राशि :- अपने आत्म-सम्मान को अधिक महत्व देंगे।भूमि एवं सम्पत्ति से लाभ लेंगे।आपकी प्रभावशाली व्यक्तियों से मित्रता होगी।अपने घर की साज-सज्जा पर अधिक ध्यान देंगे।शत्रुओं द्वारा हानि हो सकती है।शारीरिक रूप से परेशान रहेंगे।अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक खर्च करेंगे।धन की स्थिति कुछ साथ नही देगी।संतान पक्ष से सुख मिलेगा।आपकी स्मरण शक्ति अच्छी होगी।

सिंह राशि :– व्यापार मे आगे बढने का अवसर मिलेगा।अपने परिश्रम से लाभ प्राप्त करेंगे।शारीरिक सुखों मे कमी रहेगी।मुकद्मेबाजी एवं व्यापारिक भागीदारियों मे सफल रहेंगे।आप सुखी एवं स्वस्थ रहेंगे।यात्राओं के योग बनेंगे।अपनी बुद्धिमता से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करेंगे।आपकी संगीत एवं कविता मे रूचि रहेगी।अपने अत्यधिक खर्चो से परेशान रहेंगे।

कन्या राशि :- धन एवं परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी।आप प्रसन्न एवं सुखी रहेंगे।आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।अपने अहंकार के कारण हानि उठायेंगे।सरकारी कार्यो में सफल रहेंगे।लेनदारों एवं शत्रुओं का दबाव झेलेंगे।आप भयभीत एवं चिन्तित रहेंगे।पैतृक सम्पत्ति मे हानि होगी।संगीत एवं ज्योतिष शास्त्र में आपकी रुचि होगी।मित्रों से सहयोग मिलेगा।अपने प्रयत्नों से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।

तुला राशि :- अपने कार्य क्षेत्र में बुद्धिमत्ता पूर्ण निर्णय लेंगे।पारिवारिक सदस्यों के प्रति खर्चो मे वृद्धि होगी।अपने शारीरिक सुखों पर अधिक ध्यान देंगे।व्यापार में प्रसिद्धि एवं लोकप्रियता हॉसिल करेंगे।आप सुखी एवं स्वस्थ रहेंगे।संगीत एवं नृत्य में आपकी रूचि रहेगी।आप जरूरतमंद लोगो की सेवा करेंगे।भूमि,वाहन से लाभ प्राप्त करेंगे।भौतिक सुखों का आनंद लेंगे।आपको एक से अधिक स्रोतो से लाभ मिलेगा।

वृश्चिक राशि :- आपके विरोधी प्रबल होकर परेशान करेंगे।जमीन-जायदाद से लाभ मिलेगा।अपने घर की साज-सज्जा पर अधिक ध्यान देंगे।भूमि एवं वाहन से सुख मिलेगा।अपने शारीरिक सुखों पर अधिक खर्च करेंगे।अपने कार्य क्षेत्र मे प्रसिद्धि एवं लोकप्रियता हॉसिल करेंगे।आप वार्तालाप में निपुण रहेंगे।संगीत एवं चित्रकला में आपकी रुचि रहेगी।कानूनी संबंधी मसलों में सावधानी से अपना पक्ष रखें।

धनु राशि :- अपनी चतुराई एवं साहस से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।आप स्वस्थ एवं सुखी रहेंगे।अपने आत्म-सम्मान को अधिक महत्व देंगे।अपने अहंकारी स्वभाव के कारण हानि उठायेंगे।मित्रों एवं भाईयों से विरोध मिलेगा।गूढ़ विषयों एवं ज्योतिष में रुचि रहेगी।शारीरिक भोगों पर अधिक ध्यान रहेगा।व्यवसायिक गतिविधियों मे व्यस्थ रहेंगे।मनोरंजन के साधनों पर अधिक खर्च करेंगे।

मकर राशि :- अपनी बुद्धिमता से भूमि एवं सम्पत्ति से लाभ प्राप्त करेंगे।इच्छापूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने पडेंगे।अपनी मेहनत से अपने उद्देश्य पूर्ण करेंगे।शत्रुओं पर हावी रहेंगे।पारिवारिक सदस्यो के प्रति चिन्ता रहेगी।शारीरिक सुखों पर अधिक ध्यान देंगे।मित्रों एवं भाईयों से सहयोग मिलेगा।आपकी वाणी प्रभावशाली होगी।आपको विद्ववानों की संगति पसंद होगी।आपका मन चंचल रहेगा।

कुंभ राशि :- अपनी चतुराई एवं चालाकी से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।अपने आत्म-सम्मान को अधिक महत्त्व देंगे।आपका मन शांत रहेगा।धन,सम्पत्ति एवं वसीयत से लाभ प्राप्त करेंगे।परिवार के सदस्यों से सुख मिलेगा।यात्राओं का योग बनेगा।मित्रों एवं भाईयों से सहयोग मिलेगा।आप किसी संस्था के सदस्य बन सकते है।शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति करेंगे।ज्योतिष एवं विज्ञान में आपकी रूचि रहेगी।

मीन राशि :- अपने शारीरिक सुखों पर अधिक ध्यान देंगे।गूढ़ विषयों मे रूचि रहेगी।कार्य क्षेत्र मे बाधाओं का सामना करना पडेगा।धन की स्थिति कुछ साथ नही देगी।व्यापार मे आगे बढने का अवसर मिलेगा।आप अस्वस्थ एवं दुखी रहेंगे।अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे।अपने आत्म-सम्मान को अधिक महत्व देंगे।परिवार से सुख नही मिलेगा।अपने झगड़ालू स्वभाव के कारण हानि उठायेंगे।भौतिक सुखों का आनंद लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *