डिप्टी सीएम केशव बोले: किसी जाति, धर्म के नहीं सबके भगवान हैं रामलला

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब


लव इंडिया, प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान राम का मंदिर किसी एक मजहब और धर्म का मंदिर नहीं बल्कि पूरे मानव समाज का मंदिर है। भगवान राम हिंदू, मुसलमान, सिख और इसाई सबके भगवान हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। यह कोई भाजपा का मंदिर नहीं है। यह देश में रहने वाले प्रत्येक मानव का मंदिर है। रामलला को किसी जाति, धर्म संप्रदाय में नहीं बांटा जा सकता। भगवान राम सबके हैं। 500 साल की कड़ी तपस्या के बाद मंदिर का निर्माण हुआ है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन सबको मिलकर दीपावली मनानी चाहिए।

Deputy CM Keshav Prasad Maurya said that the temple of Lord Ram is not the temple of any one religion or religion but the temple of the entire human society. Lord Ram is the God of Hindus, Muslims, Sikhs and Christians. State Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya said that a grand temple of Ramlala is ready at the birthplace of Shri Ram in Ayodhya. This is not a BJP temple. This is the temple of every human living in the country. Ramlala cannot be divided into any caste or religion. Lord Ram belongs to everyone. The temple was built after 500 years of hard penance. Everyone should celebrate Diwali together on 22nd January, the day of Pran Pratistha.

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए 1949 से लड़ाई चल रही थी। भगवान राम को ताले के अंदर से निकालकर गुलामी की निशानी मिटाई गई और आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि उन्हें अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। वह रट्टू तोता हैं। उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है वही बोलते हैं, उससे एक शब्द जाता नहीं बोलते। गैर भाजपा दलों के नेताओं के बयान पर कहा कि राम मुसलमानों के भी पूर्वज थे। हिंदुओं के आराध्य हैं। भगवान राम किसी मजहब, धर्म और जात के नहीं हैं।

Deputy CM, who reached Prayagraj, while talking to journalists, said that the fight for Ram temple was going on since 1949. The traces of slavery were removed by taking Lord Ram out of the lock and today a grand Ram temple is ready. On the statement of former Chief Minister Akhilesh Yadav, he said that he should not make unrestrained statements. He is Rattu Parrot. They speak whatever is given to them in writing, without missing a single word from it. On the statement of leaders of non-BJP parties, he said that Ram was the ancestor of Muslims also. He is worshiped by Hindus. Lord Ram does not belong to any religion, race or caste.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *