हिंदी दिवस: भाषा के संस्कार, प्रवृत्ति और गरिमा को बनाए रखें : प्रबंधक विपिन जेटली

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। स्प्रिंगफील्ड्स सेक्टर-10 नया मुरादाबाद के प्रांगण में हिंदी दिवस के अवसर पर अंतर-सदनीय कविता पाठ प्रतियोगिता “काव्य पाठशाला” का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नम्रता जैन असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग टी एम यू ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाचन शैली तथा बौद्धिक क्षमता का विकास करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ तरुण लहरी के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक विपिन जेटली ने अपने भाषण में छात्रों को हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि हिंदी की शुद्धता से आशय उर्दू, अंग्रेज़ी यानि किसी भाषा, बोली के शब्दों का बहिष्कार करना नहीं, अपितु भाषा के संस्कार, प्रवृत्ति, और भाषा की गरिमा को बनाए रखना है। कक्षा 9 के छात्र नितिन पाल ने हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता को 4 वर्गों में विभाजित किया गया । कनिष्ठ वर्ग- अ कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग- अ वरिष्ठ वर्ग-ब । इसमें लगभग 60 पाठ प्रतिभागियों ने अपनी कविता का किया।

प्रत्येक सदन के छात्रों ने प्रतियोगिता में अपने हाव-भाव परिवर्तन व अंग-संचालन का अनूठा परिचय देते हुए रामधारी सिंह दिनकर, श्याम नारायण पांडे, जयशंकर प्रसाद, केदारनाथ अग्रवाल, हरिवंश राय बच्चन आदि श्रेष्ठ कवियों की अनेक प्रसिद्ध कविताएं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी इन प्रस्तुतियों पर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।

निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में श्रीमती डॉ निर्मला जैन, श्रीमती रूबी गुप्ता व अजय कुमार ने अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग- अ आयशा प्रथम, रिदा द्वितीय, देविका तृतीय कनिष्ठ वर्ग- ब- जीवा प्रथम, अव्यान द्वितीय, जूविया तृतीय वरिष्ठ वर्ग अशांभवी प्रथम, आराध्या द्वितीय हर्षिका तृतीय, वरिष्ठ वर्ग व दक्ष प्रथम – संयम द्वितीय वंश व अनुवर्षिका तृतीय।

मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता जैन ने हिंदी दिवस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं, हमारे अस्तित्व कि पहचान भी है। हमे हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए।

प्रधानाचार्या डॉ (श्रीमती) प्रतीक्षा दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त करते. हुए कहा कि वह प्रतियोगिता छात्रों की अभिव्यक्ति, क्षमता का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

अंत में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रुबी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे । मंच का संचालन कक्षा 9 की छात्रा खुशबू व लावन्या द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *