यूपी में एक जनवरी से राशन डीलर हड़ताल पर

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

एडीएम सिटी को ज्ञापन देते हुए राशन डीलर

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रांतीय आह्वान पर मुरादाबाद में गुरुवार को राशन डीलर ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उचित दर विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाए जाने की मांग की।

राशन डीलरों के समक्ष परिवारों को पालना मुश्किल हो रहा

प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण माथुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे राशन डीलरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि उचित दर विक्रेताओं को लाभांश मात्र ₹90 प्रति कुंतल दिया जा रहा है जिससे राशन डीलरों के समक्ष परिवारों को पालना मुश्किल हो रहा है।

कमी न बढ़ाएं या 21 हजार रुपए माह दे सरकार

इसलिए उचित दर विक्रेताओं का लाभांश ₹90 से और अधिक बढ़ाया जाए या फिर प्रतिमाह ₹20000 महीने का मानदेय निर्धारित किया जाए।

पूरे उत्तर प्रदेश के राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे

इस बीच विक्रेता परिषद के उपाध्यक्ष अरुण माथुर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगों की पूर्ति नहीं की तो 1 जनवरी 2024 से पूरे उत्तर प्रदेश के राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे।

इस दौरान रेहान खान, सुभाष नारायण, बृजपाल दिलशाद हुसैन व दर्पण आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *