पोक्सो एक्ट को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। एसएस चिलड्रन एकेडमी में शुक्रवार को पोक्सो एक्ट के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें युवक/युतियों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।

अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माधवी सिंह ने विघार्थियों को अपनी सुरक्षा के प्रति सजक रहने के बारे में जागरूक किया और अनुरोध किया कि मौन रहने से अपराधिक मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ता है। इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त नयाब तहसीलदार पल्लवी ने यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्रित जानकारी दी।

अपर जिला जज/सचिव माधवी सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओं एंव अध्यापकों को इस वर्ष की आयोजित होने वाली दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर 2023 के बारे में अवगत कराया गया साथ ही लोक अदालत के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।इस मौके पर नयाब तहसीलदार पल्लवी एसएस चिलड्रन एकेडमी से प्रवक्ता श्रीमती अर्चना शर्मा, प्रवक्ता डा. प्रशांत कुमार, पीएलवी विशाल शर्मा, मुकुन्दराम एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लिपिकि फैज उर रहमान शमशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *