यादों का संगम में टीएमयू बीआरआईटी स्टुडेंट्स का जलवा

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से बीआरआईटी की फेयरवेल पार्टी- यादों का संगम में आंचल को मिस फेयरवेल और अनंत को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।

नेहा को मिस तो अखिल को मिस्टर ईवनिंग का खिताब

छात्रा नेहा को मिस ईवनिंग तो अखिल को मिस्टर ईवनिंग के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार सिंह, एचओडी डॉ. रूचि कांत बीआरआईटी की एचओडी श्रीमती प्रियंका सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ किया। फेयरवेल पार्टी में गुब्बारे फोड़ना, साड़ी पहनना आदि खेलों के जरिए मिस और मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया।

आंचल को मिस फेयरवेल और अनंत को मिस्टर फेयरवेल

फेयरवेल पार्टी- यादों का संगम में स्टुडेंट्स – गुन, इकरा अंसारी, गुरूसा, काजल, कनिका, लीपाक्सी, सुखविंदर आदि ने लत लग गई…, पल्लू लटके…जैसे बॉलीवुड गानों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्र प्रत्यक्ष, अंश, जमन, कुश आदि ने आंटी नम्बर वन गाने पर प्रस्तुति देकर सभी को हंसाया।

डॉ. अर्चना जैन और श्रीमती कंचन गुप्ता रहीं जज

संचालन हरजीत कौर, जैनब, जमन, गुन जैन, काजल वर्मा आदि ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अर्चना जैन और श्रीमती कंचन गुप्ता शामिल रहीं।

इस मौके पर श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती प्राची सिंह, श्री दीपक कटियार, श्रीमती शिखा पालीवाल, श्रीमती आभा तिवारी, श्री बैजनाथ दास, श्री पिनाकी अदक, श्री सौरभ, श्री विक्रम घिमरे, श्रीमती जूही आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *