महानगर में पहली बार निकले RSS के बाल सेवक, किया 17 स्थानों पर पथ संचलन

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को नगर में बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया। हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में चेतना जगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पथ संचलन में बारह वर्ष तक की आयु के बच्चे सम्मिलित हुए। महानगर में इस प्रकार का पहली बार आयोजन किया गया शिशु पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में कदमताल मिलाते हुए बाल एवं शिशु स्वयंसेवक मुख्य बाजारों से होकर निकले। मार्ग में गणमान्य नागरिकों, व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर इन नन्हें स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। पथ संचलन को देखने के लिए मार्गो में भारी भीड़ रही।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का संदेश रहता है। शिशु एवं बालक हमारे संगठन की रीढ़ हैं और यही संगठन व समाज को आगे बढ़ाते हैं। बचपन से ही लक्ष्य तय होना चाहिए। संघ संस्थापक डा. हेडगेवार बचपन से ही प्रखर देशभक्त थे। उन्होंने मैट्रिक कक्षा में पढ़ते समय अंग्रेज शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाओं में अपने साथी छात्रों सहित वंदेमातरम् का उद्घोष किया था, जिस कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था।

उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें। बच्चों को संस्कारवान बनाना, अपनी संस्कृति की जड़ों को पहचानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में मिलाकर लगभग 12सौ बाल एवं शिशु सम्मिलित हुए।इन कार्यक्रमों में मार्गदर्शन एवं व्यवस्था में प्रांत व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल, विभाग प्रचारक वतन कुमार, विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री, महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता, महानगर कार्यवाह सुरेंद्रपाल सिंह, महानगर प्रचारक विवेक कुमार, कमलकांत राय, अनमोल कुमार, महेशचंद्र, संदीप सिंघल, विकास गोयल, डॉक्टर महेंद्र सिंह, शरद जैन, देवेश सिंह एडवोकेट, राहुल सिंह, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, संजीव चौधरी आदि महानगर के सभी दायित्ववान स्वयंसेवक लगे रहे।

संचालन प्रारंभ होने के स्थान:

सरस्वती विद्या मंदिर, गुलाबबाड़ी, डिप्टी जगन्नाथ सिंह बालिका विद्यालय, गोविंदनगर, डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, कटघर टाउन हॉल पार्क, बुध बाजार पंचायती मंदिर, नवाबपुरा सरस्वती शिशु मंदिर, वनबटा गंज आलू गोदाम के पीछे मैदान, नवीन नगरस्वयंवर वेंकट हॉल, रामगंगा विहारअर्धनारीश्वर मंदिर, हिमगिरि नोजगे स्कूल, पटेल नगर सम्राट अशोक पार्क, काशीराम नगर नवोदय केंद्र, बुद्धि विहार नंदनंदन पार्क, मानसरोवर श्रीनाथ धर्मशाला, सूर्यनगर लाइनपार मंगूपुरा बस्ती पार्क, मंगूपुरा शिव मंदिर, रतनपुर सरस्वती विद्या मंदिर, बागड़पुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *