freight loading: मुरादाबाद मंडल ने क्षेत्र में किया नया कीर्तिमान स्थापित

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद मण्डल निरंतर विकास एवं उन्नति के पथ पर मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन के निर्देशन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है I यह जानकारी उत्तर रेलवे ,मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग सुधीर सिंह ने दी।

इसी क्रम में मुरादाबाद मण्डल ने चालू वित्त वर्ष में फ्रेट लोडिंग के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है I मुरादाबाद मण्डल ने चालू वित्त वर्ष 2022-2023 में आज दिनांक 17.01.2023 तक 20 बिलियन NTKM ( नेट टन किलोमीटर ) की लोडिंग का नया कीर्तिमान स्थापित किया है I जोकि पिछले वर्ष सामान अवधि की तुलना में लगभग 23 % अधिक है I

मण्डल ने पिछले वित्त वर्ष 2021-2022 में सामान अवधि ( दिनांक 17.01.2022 तक ) में 16.3 बिलियन NTKM ( नेट टन किलोमीटर ) फ्रेट लोडिंग की थी I मण्डल ने यह आंकड़ा ( 20 बिलियन ) चालू वित्त वर्ष 2022-23 में मात्र 292 दिन में अर्जित किया है जबकि पूर्व वित्त वर्ष 2021-2022 में 20 बिलियन NTKM (नेट टन किलोमीटर ) फ्रेट लोडिंग को पूरा करने में 349 दिन का समय लगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *