समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल का संचालक मनीष जगन अग्रवाल अरेस्ट

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट युवा-राजनीति

लखनऊ: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल का संचालक मनीष जगन अग्रवाल अरेस्ट किए जाने की खबर है।

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर हैंडल का संचालक गिरफ़्तार किए गए है। मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल की गई अभद्र टिप्पणी पर हजरतगंज कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस बीच, मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुँचे हैं।

मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किए जाने का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर मनीष को रिहा करने की मांग की गई है। सपा ने मनीष को गिरफ्तार किए जाने को निंदनीय और शर्मनाक बताया है। अखिलेश यादव खुद मनीष की रिहाई के लिए यूपी पुलिस के मुख्यालय भी पहुंचे, लेकिन उनको कोई बड़ा अफसर वहां नहीं मिला। उधर, सपा की तरफ से मनीष की रिहाई की मांग पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसा है और फटकार लगाई है। यूजर्स ने मनीष के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स भी समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं। जिनमें मनीष जगन अग्रवाल ने काफी अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था। सोशल मीडिया यूजर्स के इन रिएक्शन को आप इस ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *