कल्कि महोत्सव 2022 का शुभारंभ, पहली सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

India International Uttar Pradesh Uttarakhand तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज सुबह प्रातः श्री कल्कि धाम एचोड़ा कम्बोह १०८ कुण्डीय यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। मुख्य वेदी पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी के साथ महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज संजय त्यागी , संजीव त्यागी एवं भोले सिंह त्यागी रहे।

कल्कि महोत्सव के शुभारंभ के बाद पहली संध्या में उमड़े कल्कि भक्त

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यज्ञ वेदी से अपने व्याख्यान में कहा कि हवन कुंडों का हम लगातार १८ वर्षों से यज्ञ कर रहे है। इस लम्बी यात्रा में अनेक ऐसे कल्कि भक्त रहे है जो कि की अब दैहिक रूप से हमारे बीच उपस्थित नही है किन्तु मेरा मानना है वो दैविक रूप से सदा हमारे साथ रहेंगे।

दोपहर की संत समागम सभा में प्रवचन करतेबाल साध्वी राधा जी
बाल साध्वी राधा जी का पुष्प वर्षा से सम्मान करते कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम

यज्ञ ब्रह्मा आचार्य केशव देव शर्मा ने कहा कि यज्ञ सम्पूर्ण श्रृष्टि की नाभि के समान है यज्ञ करने से वातावरण की शुद्धि होती है एवं हमारे अन्दर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे अन्दर होता हैं।

कल की बात सब की पहली सांस्कृतिक संध्या का दीप जलाकर शुभारंभ करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव व अन्य संत और अतिथियो

कल्कि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *