आला हजरत के 104वें उर्स के अंतिम दिन जायरीन और दुकानदार के बीच जमकर चले लात-घूंसे, अफरातफरी

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी तीज-त्यौहार

लव इंडिया, बरेली। आला हजरत के 104वें उर्स (104th Urs of Ala Hazrat) का आज अंतिम दिन है। ऐसे में बरेली (,Bareilly) के इस्लामिया ग्राउंड और मथुरापुर (Islamia Ground and Mathurapur) में देश (Country) विदेश (abroad) से जायरीन (Zareen) पहुंचे हैं। शहर भर में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। वहीं इस्लामिया मैदान में जायरीन की भीड़ देखने लायक है।

हालात ऐसे हैं कि पैर रखने तक की जगह नहीं है।वहीं इस बीच खरीदारी को लेकर जायरीन और एक दुकानदार में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों में बीच बचाव कराया और दोनों को अपने साथ ले गई। वहीं उर्स ए रजवी में जेब कतरे और चोरों का गिरोह भी सक्रिय है। इस्लामिया मैदान में मोबाइल चोरी करते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन उर्स को लेकर पूरी चौकसी बरत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *