कबाब कारीगर के हत्यारोपी की नेताओं और पुलिस अफसरों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में बुधवार रात चिकन रोल में स्वाद न आने की बात कहकर नसीर नाम के कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान किला क्षेत्र के बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा के तौर पर हुई। उसके साथ उसका साथी भी था। पुलिस ने गुरुवार को मयंक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद नहीं हुआ है। इसकी बरामदगी के लिए पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद आरोपी मयंक की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें वह भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं एक फोटो में वह पुलिस के साथ नजर आ रहा है जबकि एक बार और फोटो में दरोगा की ड्रेस में दिखाई दे रहा है।

वायरल फोटो में मेयर प्रत्याशी के साथ

एकता नगर निवासी अंकुर सबरवाल बीडीए दफ्तर के पास पंजाबी कबाब कॉर्नर नाम से स्टॉल लगाते हैं। उन्होंने बताया कि रात साढ़े दस बजे इनोवा कार से दो लोग आए थे। चिकन रोल का ऑर्डर दिया। उनके कर्मचारी नसीर ने कार में बैठे लोगों को रोल दिए। थोड़ी देर बाद दोनों ग्राहक चिकल रोल का स्वाद खराब बताकर गालियां देने लगे। उन्होंने नसीर को बुलाया। बहस करने लगे तो नसीर दोबारा काउंटर की ओर भागा। इसी दौरान कार में से निकले एक युवक ने तमंचे से नसीर के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

एक फोटो यह भी दरोगा के रूप में
कार का मौजूदा मालिक बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा बताया गया कार पंजीकरण के साथ मिले मोबाइल नंबर को तस्दीक करने पर भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि जो शख्स आरोपी बताया जा रहा है, उसका नाम गोल्डन बाबा है। हालांकि, देर रात तक अधिकारी इस बात को लेकर एकमत नहीं थे कि इसी आरोपी ने घटना की है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी मयंक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी के साथ यह फोटो भी हो रही है वायरल

फिलहाल गिरफ्तारी के बाद आरोपी मयंक की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें वह भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं एक फोटो में वह पुलिस के साथ नजर आ रहा है जबकि एक बार और फोटो में दरोगा की ड्रेस में दिखाई दे रहा है।

In the posh area of Prem Nagar police station area, an artisan named Naseer was shot dead on Wednesday night after saying that the chicken roll did not taste good. On the basis of the vehicle number, the accused was identified as Mayank Rastogi alias Golden Baba, a resident of Bamanpuri in Fort area. His companion was also with him. Police arrested Mayank and his accomplice on Thursday. The weapon used in the murder has not been recovered yet. Police is interrogating both for its recovery. At present, after the arrest, many photos of accused Mayank are going viral on social media. In these he is seen with BJP leaders. Not only this, in one photo he is seen with the police, while in another photo he is seen in the dress of the inspector.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *