बड़ी उपलब्धि: टीएमयू को नैक ने ए ग्रेड से नवाजा

India Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी अब देश के चुनिन्दा विश्वविद्यालयों में शुमार। कुलाधिपति सुरेश जैन ने दिया टीएमयू परिवार को इस सफलता का श्रेय। टीएमयू के लिए अब खुले वैश्विक द्वार। रिसर्च ग्रांट स्कीम्स में मिलेगी टॉप प्रॉयरिटी। ऑनलाइन/डिस्टेंस एजुकेशन का भी रास्ता हुआ साफ। फॉरेन यूनिवर्सिटीज संग कोलैबोरेशन्स करना होगा अब आसान

प्रो.श्याम सुंदर भाटिया

प्रो.श्याम सुंदर भाटिया, लव इंडिया,मुरादाबाद। सावन के आखिरी सोमवार को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की झोली खुशियों से भर गई। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल-नैक ने यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड से नवाज़ा है। नैक देश की सबसे बड़ी संस्था है, जो विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में एजुकेशन की गुणवत्ता को परखती और उनको रेटिंग देती है। यूजीसी के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए नैक से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। यह ग्रेडिंग पांच बरसों के लिए होती है और इसका रेटिंग बेस सीजीपीए है। नैक की टीम ने टीएमयू का सात श्रेणियों – करिकुलर एसपैक्टस, टीचिंग-लर्निंग रिसोर्सेज, रिचर्स, इन्नोवेशन एंड एक्सटेंशन, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज, स्टुडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रैसन, गवर्नेंस एंड लीडरशिप, इंस्टीटयूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज आदि पर गहनता से मूल्यांकन किया। नैक की सात मेंबर्स की यह टीम जून में तीन दिनी सघन मुआयने पर यूनिवर्सिटी कैंपस में रही।

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने इस बिग अचीवमेंट का श्रेय पूरे यूनिवर्सिटी परिवार को दिया।कुलाधिपति श्री सुरेश जैन कहते हैं, ए ग्रेडिंग यूनिवर्सिटी के लिए ख़ास मायने रखती है। टीएमयू को देश के संग – संग विदेश में भी पहचान मिलेगी। अब यूनिवर्सिटी के लिए वैश्विक द्वार खुल गए हैं। विदेशों से कोलैबोरेशन्स की राह आसान हो गई है। हमें रिसर्च ग्रांटस में टॉप प्रॉयरिटी मिलेगी। ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन के लिए भी विंडोज खुल गई हैं।

एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन बताते हैं, देश में कुल 1055 सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं। इसमें केवल 13 प्रतिशत यानी 140 यूनिवर्सिटीज के पास ही ए ग्रेड है। टीएमयू देश की चुनिंदा 140 यूनिवर्सिटीज में शामिल हो गया है, जबकि यूपी की कुल 81 यूनिवर्सिटीज में 08 के पास ए ग्रेड है। इनमें महज 04 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं। टीएमयू को गर्व है, वह यूपी में ए ग्रेडिंग वाली चौथी प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो गयी है।

उल्लेखनीय है, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी को नैक ने हेल्थ सांइस श्रेणी में ए ग्रेडिंग दी है, क्योंकि टीएमयू में सर्वाधिक कोर्स मेडिकल साइंस के हैं। ए ग्रेडिंग के बाद दुनियाभर के शिक्षा मंत्रालय ए ग्रेडिंग की यूनिवर्सिटीज को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। ऐसे ही भारत में बहुतेरी एजुकेशन मिनिस्ट्री भी अपने स्टुडेंटस को ए श्रेणी के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या उच्च शिक्षण संस्थानों को टॉप प्रोयरिटी देती हैं। ऐसे में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में देश और विदेश के स्टुडेंटस के एडमिशन की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं। ये सरकारें अपने खर्च के बूते पर वहॉ के छात्र-छात्राओं को हायर स्टडी के लिए ए ग्रेडिंग के शिक्षण संस्थान में भेजते है।

ए ग्रेडिंग से गदगद वीसी प्रो.रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ.आदित्य शर्मा और एसोसिएट डीन प्रो.मंजुला जैन कहते हैं, नैक की रेटिंग ने हमें नई बुलंदी के साथ-साथ और समर्पित बना दिया है। यकीनन यूनिवर्सिटी की इस गुणवत्ता के पीछे सालों-साल की कड़ी मेहनत जुड़ी है। फैकल्टीज और स्टाफ का संकल्प और समर्पण भी है। वीसी प्रो.सिंह कहते हैं, नैक ग्रेडिंग न केवल किसी भी यूनिवर्सिटी बल्कि स्टुडेंटस के लिए वरदान से कम नहीं है। ग्रेडिंग के बाद स्टुडेंट्स को यूनिवर्सिटी का स्टेटस पता चल जाता है, जिससे उन्हें अपने लिए उम्दा यूनिवर्सिटी या कॉलेज चुनने में मदद मिलती है। दूसरी ओर कुलाधिपति, जीवीसी, ईडी, वीसी समेत यूनिवर्सिटी के दीगर आला अफसरों को देश-विदेश से बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *