“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये में से दस लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने जा रही है सरकार”

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अपने कर कमलों से 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लगभग 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे।

Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of about 14 thousand investment projects worth more than Rs 10 lakh crore with his own hands in the ground breaking ceremony. Leading industrialists of the country will participate in the ground breaking ceremony.

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के 27,303 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को सरकार धरातल पर उतारने जा रही है।

Giving this information, Uttar Pradesh Industrial Development Minister Nand Gopal Gupta Nandi said that 27,303 investment proposals worth Rs 40 lakh crore were received in the Global Investors Summit. Of these, the government is going to implement investment proposals worth more than Rs 10 lakh crore.

उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद निवेश परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाएगा। इससे प्रदेश में जहां औद्योगीकरण की गति तेज होगी, वहीं दूसरी ओर एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में भी काफी मदद मिलेगी।

He said that after the ground breaking ceremony, the investment projects will be completed rapidly. While this will speed up the pace of industrialization in the state, on the other hand it will also help a lot in achieving the target of one trillion dollar economy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *