Wilsonia College: तकनीक के इस दौर में साइबर क्राइम से सुरक्षा भी जरूरी

मुरादाबाद। सिविल लाइन स्थित विल्सोनिया कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार को मंडलयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने संबोधित किया और छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा शिक्षा के महत्व को समझिए इसके बिना जीवन अधूरा है।


इंपैक्ट ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑन साइबर सिक्योरिटी विषय पर सेमिनार में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही प्राचार्य व प्रोफेसर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता सहित आदि गणमान्य लोग को उपस्थित।


विलसोनिया कॉलेज के डायरेक्टर डॉ आशीष संतराम ने कहा विलसोनिया डिग्री कॉलेज के द्वारा आयोजित सेमिनार में समाज को जागरूकता की संदेश देने के लिए प्रयास किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!