श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निकाली गई Dev Guru Brihaspati Ji महाराज की 35वीं शोभायात्रा

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री देवगुरु बृहस्पति जी महाराज की 35वीं भव्य शोभायात्रा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया।


यह पावन यात्रा मनोकामना मंदिर, अग्निशमन कार्यालय के निकट से आरंभ होकर रेती मोहल्ला स्थित श्रीगुरु देव बृहस्पति महाराज गुरु दरबार तक पहुँची। पूरे मार्ग में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही और वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया।
शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक राजेश रस्तोगी द्वारा नारियल तोड़कर किया गया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!