vyaapaaree suraksha manch sansthaan: व्यापारियों ने किया अपर नगर आयुक्त का घेराव
लव इंडिया, मुरादाबाद। पालीकोठी स्थित कैंप कार्यालय पर अपनी समस्या को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार का घेराव किया। घेराव के दौरान व्यापारियों की अपर नगर आयुक्त से नोंक-झोक भी हुई।
इससे पहले व्यापारी चौक ताड़ीखाना चौराहे पर एकत्र हुए और जीएमडी रोड पर होने वाली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के शोषण को लेकर विरोध जताया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने दो टूक कह दिया कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा और इसी तरह का दबाव सहन नहीं होगा लेकिन किसी व्यापारी का नाजायज उत्पीड़न भी नहीं किया जाएगा।
इस दौरान, अध्यक्ष विजय मदान, महा मंत्री नितिन राज, अशोक रहेजा, अजय नारंग, हरीश भसीन, अनिल कुमार, अजय कक्कड़, नीरज,सुनील गुलाटी, राज कुमार आहूजा व अन्य व्यापारी आदि मौजूद रहे।