राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर कार्यवाह की हत्या में अधिवक्ता रामवीर सिंह गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सह नगर कार्यवाह राकेश कुमार सिंह (Co-City Acting Rakesh Kumar Singh) की हत्या के आरोपी अधिवक्ता (murder lawyer) को मझोला पुलिस(manjhola police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

कांशीराम नगर की रहने वाली रेनू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 14 अक्टूबर 2021 की रात करीब सवा दस बजे उनके पति राकेश कुमार सिंह घर लौट रहे थे। तब उनके साथ स्कूटी पर मौसेरे भाई अरविंद भी थे। दोनों कांशीराम नगर में बुद्धा पार्क के समीप पहुंचे थे। तभी मझोला के बसंत विहार चैतिया फार्म हाउस निवासी व राकेश के फुफेरे भाई प्रदीप व नरेश और संभल के असमोली थाना क्षेत्र के सेंधरी निवासी इनका बहनोई रामवीर सिंह आ गए। तीनों ने राकेश के कंधे में जहर का इंजेक्शन लगा दिया।उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने के आरोप में अभियोग पंजीकृत पुलिस ने विवेचना शुरू की।

नामजद आरोपी नरेश कुमार व उसके सगे भांजे अभिषेक निवासी उमरी सब्जीपुर थाना पाकबड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में नरेश ने कबूला कि ममेरे भाई राकेश के साथ मिलकर उसने एक प्लाट खरीदा था। प्लाट का बैनामा नरेश के नाम था। राकेश अपने 18 लाख रुपये वापस मांग रहे थे। तब नरेश ने अपने भाई प्रदीप के साथ मिलकर राकेश की हत्या की साजिश रची।योजना के तहत घटना से ठीक एक दिन पहले वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। राकेश की सुनियोजित हत्या की जिम्मेदारी उसने अपने भाई प्रदीप, भांजे अभिषेक व प्रदीप के एक दोस्त के कंधे पर डाली।

वारदात अंजाम देने की कोशिश में अभिषेक बाइक चला रहा था। उसका दूसरे मामा प्रदीप जहर का इंजेक्शन सिरिंज में भरकर बाइक पर बीच में बैठ गया। जबकि प्रदीप का दोस्त बाइक पर सबसे पीछे सवार था। विवेचना में नरेश व प्रदीप के बहनोई सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र के सेंधरी निवासी इनका बहनोई रामवीर सिंह का नाम प्रकाश में आया। पेशे से अधिवक्ता (advocate) रामवीर वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। रविवार को आरोपी अधिवक्ता को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *