टीएमयू डेंटल स्टुडेंट्स ने ली तम्बाकू निषेध की शपथ

India International Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

इंनोवेटिव मेथड्स इन टबैको सेसेशन पर हुई प्रतिस्पर्धा, 26 टीमों में 78 छात्र-छात्राओं ने की शिरकत। कोलाज प्रतियोगिता में सक्षम, असलेशा और मानसी ग्रुप रहा अव्वल। प्राचार्य प्रो. मनीष गोयल ने छात्रों को दिलाई नो टबैको की शपथ। पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री की ओर से मनाया गया वर्ल्ड नो टबैको डे।

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में वर्ल्ड नो टबैको डे बेहद संजीदगी से मनाया गया। वर्ल्ड नो टबैको डे पर कोलाज प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें तम्बाकू से दूर रहने के इंनोवेटिव तरीके को प्रदर्शित करना था। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में बीडीएस तृतीय वर्ष के सक्षम तिवारी, असलेशा शर्मा और मानसी शर्मा का ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा।

इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. मनीष गोयल ने बीडीएस थर्ड एंड फोर्थ ईयर के स्टुडेंट्स को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा, दुनिया के आंकडे़ डराते हैं, तम्बाकू का सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है। अतः स्टुडेंट्स को तम्बाकू के सभी उत्पादों से दूर रहना चाहिए। कोलाज प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर हर्षित सेठी, अंजलि श्रेया और आशी जैन का ग्रुप जबकि तेजस अनुराग, सृष्टि सिंह और प्रियांशी सिंह का ग्रुप थर्ड रहा। डेंटल की छात्र-छात्राओं की मेधा परखने के लिए कोलाज प्रतियोगिता भी हुई।

प्रतियोगिता में शामिल मानवी, चकशिका और अंजलि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में प्राचार्य प्रो. गोयल और पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ. प्रदीप तांगडे ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट्स वितरित किए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्राचार्य के अलावा डॉ. प्रदीप तांगडे और डॉ. अंकिता शामिल रहे। इस प्रोग्राम में डॉ. तनवीर के. के संग-संग बीडीएस और एमडीएस के करीब 100 स्टुडेंट्स भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *