जेल मंत्री ने कैदियों से किया सीधा संवाद, बोले- छूटने के बाद कोई गलत काम न करें

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

Dharamveer Prajapati, Minister of Prisons and Home Guards in the Government of Uttar Pradesh, reached Moradabad jail today and interacted with the prisoners. First of all, Dharamveer Prajapati was welcomed with flowers by the Jail Superintendent and the jail staff.

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आज मुरादाबाद की जेल में पहुंच कर कैदियों संग संवाद किया सर्वप्रथम धर्मवीर प्रजापति का स्वागत जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ द्वारा फूलों से किया गया।

इसके उपरांत जेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुरुष एवं महिला कैदियों के सामने कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सभी कैदियों से अनुरोध किया कि मैं आपसे सीधा संवाद करने आया हूं क्योंकि आपने जो अपराध किए हैं, उसकी सजा आपको मिल रही है लेकिन भविष्य में यह गलती दोबारा ना हो।

कहा कि आप जेल से बाहर जाकर सही काम और सही कार्य को करें जिससे आपके परिवार को कोई भी दुख झेलना ना पड़े क्योंकि आप सब जेल में हैं और आपका परिवार आपको रिहा करने के लिए कचहरी और जेल के चक्कर काटते रहते हैं जिससे उनको धन हानि होती है और यह धन आपका परिवार कितनी मेहनत करके कमाता है। इस धन से आप अपने बच्चों की पढ़ाई और अच्छे-अच्छे कार्य करें तथा समाज में एक मिसाल करने की कोशिश करें।

बुजुर्ग कैदियों को मंत्री ने जिलाध्यक्ष आकाश पाल एवं महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा एवं जेल अधीक्षक के साथ कंबल वितरित किए एवं सभी कैदियों को हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड की पुस्तक वितरित की।

कहा कि प्रतिदिन कैदियों को इस पुस्तक को पढ़ना चाहिए तथा इसमें लिखा मंत्र का उच्चारण करके सीधा प्रभु से जुड़ जाना चाहिए महिला कैदियों की परेशानियों सुनकर महिला कैदियों को भी सही रास्ते पर एवं सही कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा महिला कैदियों को भी मिठाई फल वितरित किए।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजन विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मंत्री सर्वेश पटेल, नवीन चौधरी, डॉक्टर जितेंद्र प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सुनी जेल में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात

उत्तर प्रदेश सरकार में कारगर एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल में जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल एवं महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा एवं जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना।

Dharamveer Prajapati, the effective Home Guard Minister in the Uttar Pradesh Government, today listened to Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat along with District President Akash Kumar Pal and Metropolitan President Sanjay Sharma and Jail Superintendent and jail staff in the jail.

उनके इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने मन की बात को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनकर तथा सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक महीने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुना जाए और जो प्रधानमंत्री बोल रहे हैं और कार्य करने के लिए कह रहे हैं उसे कार्य को करने के लिए हमेशा आतुर रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *