Cosmos Hospital में अब रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। वरिष्ठ घुटना पत्यारोपण सर्जन डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कॉसमॉस अस्पताल द्वारा टियर- 2 और टियर- 3 शहरों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हुए कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद ने यहाँ एक कार्यक्रम में सबसे अलग पहला सेंटर फॉर एक्सीलेस “रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट अत्याधुनिक तकनीक का अनावरण किया है जिसमे उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में पहली बार विश्व की अत्याधुनिक तकनीक रोबोटिक (MAKO STRYKER (AMERICAN) द्वारा पूर्ण घुटता प्रत्यारोपण एवं आंशिक घुटना प्रत्यारोपण का शुभारम्भ किया जा रहा है।
Umesh Love, Love India, Moradabad. Senior Knee Arthroplasty Surgeon Dr. Anurag Aggarwal said that taking a step forward to fulfill the objective of Cosmos Hospital to provide quality healthcare services in Tier-2 and Tier-3 cities, Cosmos Hospital Moradabad has become the first center of distinction in an event here. For Excelles “Robotic Knee Replacement” has unveiled the state-of-the-art technology in which for the first time in Uttar Pradesh and Uttarakhand, complete knee replacement and partial knee replacement is being launched by the world’s state-of-the-art robotic technology (MAKO STRYKER (AMERICAN).
25 नवंबर को कॉसमॉस अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ ओर्थोपेडिक्स एवं घुटना प्रत्यारोपण सर्जन डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि घुटने की समस्याओं से, पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान है। रोबोटिक सर्जरी एक नयी इनोवेशन है जिसने ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव किया है। यह किसी भी मानवीय त्रुटि को दूर करता है। रोबोटिक उपकरण काम काज में किसी भी नुक्सान या गलती के बारे में आशंका को गलत साबित करताहै।
In a press conference held at Cosmos Hospital on November 25, Dr Anurag Aggarwal, senior orthopedics and knee replacement surgeon, said that robotic knee replacement surgery is a boon for people suffering from knee problems. Robotic surgery is a new innovation which has brought a huge change in the field of orthopedics. This removes any human error. Robotic equipment disproves fears about any damage or mistake in functioning.
उन्होंने आगे कहा कि रोबोटिक प्रणाली को सर्जन की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि ना केवल रोगी की शारीरिक रचना (एनाटोमी) के आधार पर सर्जरी की योजना बनाई जा सके, बल्कि कंप्यूटर एवं रोबोट की सहायता से के संयोजन का उपयोग करके पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण को पोजीशन भी किया जा सके।
He further said that the robotic system is designed to help the surgeon not only plan the surgery based on the patient’s anatomy but also complete the surgery using a combination of computer and robot assistance. The knee implant can also be positioned.
इस मौके परकॉसमॉस हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अनुराग अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ संजय गुप्ता, डॉ राकेश कुमार,डों अबिल अग्रवाल एवं हॉस्पिटल के समस्त कंसल्टेंट एवं स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।
On this occasion, Managing Director of Cosmos Hospital Dr. Anurag Aggarwal, Director Dr. Sanjay Gupta, Dr. Rakesh Kumar, Dr. Abil Aggarwal and all the consultants and staff of the hospital etc. were present.