ट्राइसाइकिल, केलिपर, वैशाखी व अन्य सहायक उपकरण पाकर खिल गए दिव्यांगों के चेहरे

Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर व सेवा भारती मुरादाबाद द्वारा विशाल निःशुल्क दिव्यांग जांच नारायण लिम्ब (कृत्रिम अंग), केलिपर, वैशाखी, ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण जांच एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

बिलारी नगर स्थित पौडा खेड़ा मन्दिर प्रांगण में आयोजित इस शिविर में अनेक दिव्यांगो भाई बहनों ने लाभ लिया। शिविर में जाँच करके भाई बहनों को कृत्रिम अंग-हाथ बगैर की मांग लेकर/ जांच करके उनको कृत्रिम अंग आपरेशन हेतु रिषि प्रदान की गई।

इससे पूर्व, शिविर का उद्‌घाटन विभाग संघ चालक ओमप्रकाश शास्त्री, ठाकुर रामवीर सिंह, परमेश्वर लाल सैनी, सुरेश सैनी, नवदीप यादव ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे, रामकिशोर लोधी, क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह, राकेश, विशाल, रोहित, दिनेश, पंकज चौहान, के. के. गुप्ता, चिराग व संघ व सेवा भारती मुरादाबाद के पदाधिकारी व नारायण सेवा संस्थान की समस्त टीम की उपस्थिति में किया।

शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले ठाकुर रामवीर सिंह पूर्व प्रत्याशी 29 कुन्दरकी विधानसभा का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा कराए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यो की सराहना की और कहा कि अन्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।

ठाकुर रामवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से जनपद मुरादाबाद के विभिन्न स्थानों पर कुल 7 कैम्प आयोजित किया जाएंगे। दिव्यांग भाई बहन अधिक से अधिक कैम्पों का लाभ उठाएं।

अब 29 सितंबर को दूसरा कैंप भदासना स्थित महर्षि दयानन्द लॉ कालेज में तथा तीसरा कैम्प बिलारी के राम सहाय मैमोरियल स्कूल सिहरीमाला में 30 सितंबर को व चौथा कैम्प 2 अक्टूबर को बिहारी आदर्श कन्या इण्टर कालेज कांड में व पांचवां कैम्प 5 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मन्दिर ठाकुरद्वारा में, छठा कैम्प 7 अक्टूबर को एमपी जनता इन्टर कालेज महेशपुर खेडा और सातवां कैंप 15 अक्टूबर को ॐ भवन संघ कार्यालय गांधी नगर मुरादाबाद में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *