चरणों में पड़ गए थे छाले, आरएसएस ने चिकित्सीय सेवा की शिवभक्तों की,

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। यूं तो मुरादाबाद में अनेकों वर्षों से काँवड सेवा के बहुत सारे शिविर लगते हैं इन शिविरों में भोजन-जलपान, विश्राम की बहुत अच्छी-अच्छी व्यवस्थाएं रहती हैं।

शिव भक्त बृजघाट से गंगा जी का जल भर कर बरेली और आगे तक अपने क्षेत्र के मंदिरों में जाकर सोमवार को जल चढ़ाते हैं। इन शिव भक्तों की सेवा के लिए अनेक संस्थाएं आगे आती हैं और व्यवस्थाएं करती हैं।

इसी क्रम में इस वर्ष राधाकृष्ण मन्दिर, दिल्ली रोड के सम्मुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चिकित्सा सेवा व्यवस्थाएं की।

डॉ बृज पाल सिंह लोचब के दिशा निर्देशन में 500 से अधिक काँवारियों की मरहम पट्टी, दर्द की दवाइयां, दर्द के स्प्रे आदि के द्वारा उनकी सेवा की गई।

इस कार्य में विशेष सहयोग विभाग प्रचारक वतन कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन, महानगर सायं प्रचारक रोहित कुमार, महानगर सेवा प्रमुख अनिल कुमार, सुभाष शर्मा, महेश चन्द्र, देवेश सिंह एडवोकेट, प्रमोद जोशी, श्याम सिंह, शानू कुमार, रानू कुमार, डॉ विशेष गुप्ता, दया सिंह, सक्षम कुमार, मानव कुमार,अभिनव कुमार, राहुल सिंह, आशुतोष शर्मा, हरिमोहन गुप्ता, अशोक कुमार आदि स्वयंसेवकों का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *