मुरादाबाद शहर में संभल जिले के भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या,भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह के काफ़ी करीबी थे अनुज चौधरीअज्ञात बदमाशों ने पार्श्वनाथ प्लाजा के पास मारी अनुज सिंह को गोली,घायल ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती,इलाज के दौरान हो गई अनुज सिंह की मौत,असमोली ब्लॉक की मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ़ अनुज चौधरी लाए थे अविश्वास प्रस्ताव,थाना पाकबड़ा इलाक़े के दिल्ली रोड की घटना।

लव इंडिया संभल/ मुरादाबाद। गुरुवार की शाम मुरादाबाद शहर में संभल जिले के भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह के करीबी बताए जाते और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके थे और अब असमोली के मौजूदा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी करा रहे थे। The BJP leader of Sambhal district was shot dead in Moradabad city on Thursday evening. He was said to be close to Deputy Chief Minister Brijesh Pathak and had contested the election of the block chief and is now preparing to bring a no-confidence motion against the current block chief of Asmoli. Were staying

घटना गुरुवार दिल्ली रोड पार्श्वनाथ प्लाजा अपार्टमेंट की है, संभल के असमोली से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ चुका अनुज चौधरी पटना के वक्त अपने भाई के साथ अपार्टमेंट में टहल रहा था तभी तीन हमलावर पहुंचे और उसे गोली मार कर भाग निकले संभल जिले के थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के आलिया नेकपुर निवासी अमित चौधरी मुरादाबाद के पास पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे आज देर शाम अपने छोटे भाई पुनीत के साथ टहल रहे थे बताया जा रहा है कि उसी में अचानक तीन हमलावर आए और उन्होंने गोली मारकर एकदम से फरार हो गए।

घायल अनुज को तत्काल एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया परिजनों के कहे अनुसार ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने के बाद से ही अनुज चौधरी की कुछ लोगों से रंजिश चली आ रही थी हालांकि उस वक्त वह चुनाव हार गए थे लेकिन अब उन्होंने मौजूदा प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हमलावर पड़ोस के गांव भवालपुर के बताए जा रहे हैं कि घटना की सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *