अगवानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन का इनामी बेटा इमरान मिल्की गिरफ्तार

Uttar Pradesh

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र अगवानपुर में समझौते के लिए बुलाई पंचायत में फायरिंग करने के आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन के पुत्र इमरान मिल्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब तीन महीने से फरार चल रहे मिल्की पर पुलिस ने बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अगवानपुर के मौजूदा चेयरमैन का पुत्र इमरान मिल्की बीते पांच नवंबर को समझौते की पंचायत में शामिल हुआ था। आरोप है कि पंचायत में मिल्की ने साथियों के साथ पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी थी। इमरान का पंचायत में फायरिंग व पिस्टल लहरान का वीडियो भी वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने इमरान मिल्की सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रिपोर्ट दर्ज होने पर सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी पर इनाम घोषित कर दिया गया था। दो इनामी आरोपी इरफान और अकील को सिविल लाइन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि एसएसपी बबलु कुमार ने इमरान मिल्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त आदेश जारी किए थे। हरकत में आई पुलिस ने इमरान मिल्की के सभी दोस्तों और परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी थी।

सूत्र बताते हैं कि पिछले दिन लगभग आठ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई थी। इनके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को इमरान मिल्की को भी गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इमरान मिल्की से इंग्लिश पिस्टल भी बरामद कर ली गई हैं। गौरतलब है कि चेयरमैन पुत्र सहित तीनो आरोपियों पर बीस बीस हजार का इनाम घोषित किया जा चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *