आरएसएस ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बिलारी/ मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलारी ने बृजरतन वेंकट हाल में हिंदू साम्राज्य दिवस उत्सव मनाया। आज हिंदू साम्राज्य दिवस है। यह हर साल शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को हिन्दू साम्राज्य, संस्कृति, सभ्यता और सौहार्द के प्रति जागरूक करना है। इसके बारे में आरएसएस का मत है कि जिस दिन महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, उस दिन से हिंदू साम्राज्य की पुनर्स्थापना हुई है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता पवन कुमार जैन विभाग प्रचार प्रमुख ने कहा कि मात्र दो गांव के जमींदार शाहजी एवं माता जीजाबाई के पुत्र छत्रपति शिवाजी, शिवाजी का लालन-पालन माता जीजाबाई एवं शिक्षा दादा कोंडदेव जी के संरक्षण में हुई वह अद्वितीय क्षमता और विद्वत्ता के धनी थे उन्होंने निराशा भरे हिंदू समाज को जागृत कर मुगलों को परास्त किया और छह लाख वर्ग किलोमीटर भूमि को स्वाधीन करवाया।

उन्होंने उत्तर भारत में गुरु तेग बहादुर राजस्थान में राणा राज सिंह बुंदेलखंड में में छत्रसाल असम में राजा चक्रवर्त सिंह एवं जयद्रथसिंह के साथ निरंतर संपर्क में रहे और योजना बनाकर कार्य किया परिणाम स्वरूप 80 वर्षों में पूरा देश मुगलों से मुक्त हो गया था। मात्र 15 वर्ष की आयु में अपने कुछ साथियों के साथ बीजापुर के सुल्तान की सेना को परास्त कर दिया था। बिना संसाधनों के उन्होंने अपने जीवन में 276 युद्ध लड़े सभी में विजय प्राप्त की।

उन्होंने न केवल मुगलों को भागने के लिए मजबूर किया वरन समाज में फैली निराशा, अकर्मण्यता, जमीदारों द्वारा जनता का शोषण से भी समाज को मुक्त किया। हिंदू समाज छत्रपति शिवाजी का आजीवन ऋणी रहेगा हम उनके कृत्यों से प्रेरणा लें और हिंदू समाज अपने राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सह नगर संघचालक विशाल क्वात्रा, नगर कार्यवाह प्रांजल कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख रोहित शर्मा, जिला धर्म जागरण प्रमुख दिनेश कुमार, शीतल प्रताप, सुबोध कुमार, सिद्धार्थ शेखर, प्रदीप कुमार, दिग्विजय सिंह अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *