Nagar Panchayat President Election: ढकिया में हिंदुओं ने भी नकार दिया भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशी को

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत देश हित के लिए काम कर रही भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम प्रत्याशी को हिंदुओं ने भी नकार दिया। जनपद के ढकिया नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी को मुस्लिमों ने तो वोट दिया ही नहीं, हिंदुओं ने भी विश्वास नहीं किया। यही कारण है कि इन दोनों स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

Hindus also rejected the Muslim candidate of Bharatiya Janata Party, who is working for the interest of the country under Sabka Saath, Sabka Vikas and Sabka Vishwas. Not only did the Muslims not vote for the BJP candidate in the Dhakia Nagar Panchayat of the district, Hindus also did not trust him. This is the reason why the deposits of BJP candidates were forfeited at both these places.

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामसभा ढकिया को नगर पंचायत का दर्जा दिया था और मुस्लिम बहुल नगर पंचायत होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने यहां से भूरी को चुनाव मैदान में उतारा था मगर मतदाताओं ने भूरी को पूरी तरह से नकार दिया उन्हें मुस्लिम वोटरों ने तो वोट दिया ही नहीं हिंदू वोटरों ने भी विश्वास नहीं किया। यही कारण है कि वह मात्र 103 वोटों पर सिमट कर रह गई और उनकी जमानत जब्त हो गई।

Recently, the Bharatiya Janata Party had given the status of Nagar Panchayat to Gram Sabha Dhakiya and due to being a Muslim dominated Nagar Panchayat, the Bharatiya Janata Party fielded Bhuri from here, but the voters completely rejected Bhuri, giving them Muslim voters. Not only did not vote, Hindu voters also did not believe. This is the reason why it was reduced to just 103 votes and its deposit was forfeited.

ढकिया से कांग्रेस के प्रत्याशी मुजम्मिल हुसैन जीते हैं और उन्होंने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बनाते हुए बढ़त बनाए रखीं। उन्हें कुल 2849 वोट मिले। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की गुड्डी रही। उन्होंने 2188 वोट पाए। बहुजन समाज पार्टी की खुशनुमा 1591 बोर्ड पाकर तीसरे स्थान पर रही। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इफ्तिखार अहमद कुरेशी 1322 वोट पाकर चौथे स्थान पर है।

Congress candidate Muzammil Hussain has won from Dhakiya and he maintained the lead by putting pressure on his rivals from the beginning. He got a total of 2849 votes. Samajwadi Party’s Guddi came second. He got 2188 votes. Bahujan Samaj Party’s Khushnuma stood third by getting 1591 boards. Iftikhar Ahmed Qureshi of Aam Aadmi Party is at the fourth position by getting 1322 votes.

देखिए ढकिया के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को कहां कितने वोट मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *