घर-घर बैठक कर वोटों को साधने की कोशिश अब होगी शुरू

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद रामपुर संभल अमरोहा और बिजनौर मैं नगर निकाय के चुनावों का शोर मंगलवार की शाम तक गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों को अपने फेवर में रिझने के लिए जाएंगे।

मुरादाबाद में महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें भाजपा के विनोद अग्रवाल, सपा से हाजी रईस उद्दीन नईमी, बसपा से मौहम्मद यामीन, कांग्रेस से हाजी रिजवान कुरैशी मुख्य लड़ाई में दिखाई दे रहे हैं। भाजपा जहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के अह्वान और शहरी मतदाता के भाजपा का वोटर होने के सहारे जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस शहर में बदलाव की बयार को जीत का आधार मान रही है। सपा को मुस्लिम-यादव के साथ पिछड़े वोटों पर भरोसा है तथा भाजपा से नाराज वोट मिलने के सहारे वह जीत के प्रति आशवान हैं और बसपा प्रत्याशी जातिगत और बसपा के परंपरागत वोट के सहारे जीत की आस लगाए हैं। प्रचार से जनता को लुभाने और रिझाने का वक्त खत्म होने के बाद घर-घर बैठकें करके वोटों को साधने की कोशिश शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *