वसंत पंचमी की पूर्व वेला पर निकाली पर्यावरण एवं मतदान जागरूकता रैली

Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। श्री बालाजी की ज्ञान ज्योति संस्थान ,हल्लू सराय द्वारा वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में (पूर्व वेला पर) पर्यावरण एवं मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश सिंघल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा) विशिष्ट अतिथि श्रीमान रामपाल सिंह (ई०ओ० नगर पालिका परिषद संभल) एवं कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सीमा आर्य (अध्यक्षा नारी उत्थान समिति) द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । तदुपरांत अतिथि गणो द्वारा नारियल फोड़कर व फीता काटकर रैली को रवाना किया गया।

इस दौरान प्रबंधक दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य विकास कुमार वर्मा, समस्त स्टाफ एवं आदि अतिथिगण उपस्थित रहे । रैली का मुख्य आकर्षक बच्चों द्वारा झांकियों के रूप में मतदान अवश्य करें, वृक्ष न काटे, पॉलिथीन का प्रयोग ना करें जैसी बहुत सुंदर व प्रेरणादायक प्रस्तुत दी गई। इसके अतिरिक्त भारत माता, मां सरस्वती, रानी लक्ष्मीबाई ,भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान क्रांतिकारियों की झांकियां भी रैली का मुख्य आकर्षण रही।

छात्र-छात्राओं द्वारा बीच-बीच में भारत माता की जय और समाज को जागरूक करने वाले नारे भी लगाए गए। छात्र-छात्राओं के हाथों में छोटे-छोटे तिरंगे झंडों के साथ- साथ जैसे- पहले मतदान- फिर जलपान, वृक्ष ही जीवन है, पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, कोरोना की वैक्सीन लगवाए और जीवन बचाये ,पेड़ लगाएं- जीवन बचाएं, शहीदों का सम्मान करें, माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करें, गंगा को स्वच्छ रखें ,सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखें, जल ही जीवन है आदि समाज को जागरूक करने वाले स्लोगन भी थे।

इस अवसर पर दुष्यंत मिश्रा ने कहा विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष वसंत पंचमी के सुअवसर पर समाज को जागरूक करने हेतु जो रैली निकाली जाती है, इससे समाज को एक सकारात्मक संदेश मिलता है। विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय एवं वंदनीय है।

रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर पंचायत घर (हल्लू सराय), महाराणा प्रताप पार्क ,पुराना टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पंजाब नेशनल बैंक (सरथल चौकी चौराहा), जनता पेट्रोल पंप, बरेली सराय, प्रेमशंकर वाटिका( दुर्गा कॉलोनी) से होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई इस दौरान जगह- जगह विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं को सूक्ष्म जलपान के रूप में नाश्ता वितरित किया गया।

इस दौरान संतोष गुप्ता, बबीता भारद्वाज, शालिनी रस्तोगी, दुष्यंत मिश्रा, आकांक्षा ठाकुर, राजेश सिंघल गौरी शर्मा, दयाशंकर रस्तोगी, अरुण कुमार अग्रवाल, रामपाल सिंह, माधुरी गुप्ता, गीता गुप्ता, ज्योति सैनी, अदिति वर्मा, निशा रस्तोगी, शेखर कुमार, नेहा बंसल, ज्योति रानी, पारुल ठाकुर, काजल , महेंद्र, अमित, डोली, अरुण ,सागर, लव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम विकास कुमार वर्मा (प्रधानाचार्य) एवं दीपक शर्मा (प्रबंधक) के संयोजन में संपन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *