यूपी निकाय चुनाव में जुटीं मायावती, बसपा संगठन में बड़ा बदलाव, विश्वनाथ पाल यूपी के नए अध्यक्ष

India Uttar Pradesh Uttarakhand युवा-राजनीति

विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। अपने सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकीं मायावती ने मंगलवार को संगठन में बड़ा बदलाव किया। विश्वनाथ पाल को यूपी बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक यहां अध्यक्ष रहे भीम राजभर को बिहार का प्रदेश कोर्डिनेटर बनाया गया है। इस बीच मेयर प्रत्याशियों की भी घोषणा होने लगी है।

सहारनपुर में इमरान मसूद की पत्नी को मेयर का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। भगवत पाल और 1997 में दशरथ पाल बसपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। मायावती ने नई नियुक्ति की जानकारी ट्वीट से देते हुए लिखा कि अयोध्या के रहने वाले विश्वनाथ पाल बीएसपी के पुराने, मिशनरी कर्मठ और वफादार कार्यकर्ता हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे अति-पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे। वर्तमान अध्यक्ष भीम राजभर की तारीफ करते हुए मायावती ने लिखा कि हालांकि इनसे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी यूपी स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर, पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है। उनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *