73 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद, अब बुधवार को खुलेगा जीत का पिटारा

Uncategorized

दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी के वार्षिक चुनाव का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

अध्यक्ष व महासचिव समेत आठ पदों पर 73 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया। बुधवार को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

मंगलवार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह से दोपहर तक मतदान धीमी गति से हुआ, लेकिन दोपहर बाद मतदान में काफी तेजी आई और 5 बजे तक वोटिंग होती रही। सभी प्रत्याशियों ने बड़े ही जोरआजमाइश के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की प्रार्थना की। इस मतदान में टैक्स बार एसोसिएशन मुरादाबाद और बिलारी बार एसोसिएशन के सदस्यों भी अपने मतदान का प्रयोग किया। शाम 5 बजे तक 2465 में से 2158 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। एल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से की जाएगी। इस दौरान अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। एल्डर्स कमेटी और उसकी सहायक चुनाव समिति ने मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इस दौरान एल्डर्स कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय गुप्ता, सुभाष चंद्र गर्ग, सुधीर गुप्ता, जगदीश शरण के साथ-साथ चुनाव समिति में नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश सरन मिश्रा, अजयवीर त्यागी, संजय सोनी, रमेश सिंह आर्य, संजय यादव, मनोज गुप्ता, ओमपाल सिंह, आशकार हुसैन, प्रमोद प्रत्येकि, सतीश चंद्र विश्नोई, संदीप खन्ना, विवेक शर्मा, जाफर हुसैन, कपिल विश्नोई, विशाल कांत, अरशद परवेज, अजयवीर सिंह त्यागी, खलीक जुम्मा, अनिल कुमार सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *