Moradabad bartan Suppliers Association ने धूमधाम से मनाया होलिका उत्सव


उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद बर्तन सप्लायर्स एसोसिऐशन ने होली का उत्सव धूमधाम से मनाया।
- Detailed Thanjai Periya Kovil Replica – A finely detailed miniature sculpture of the iconic Brihadeeswarar Temple (Thanj…
- Premium Quality Material – Made from a blend of marble dust and resin, ensuring durability and a refined finish.
- Home Decor – Ideal for decorating homes, offices, or for gifting, bringing a touch of cultural heritage to any space.
महानगर के मंडी बांस स्थित अन्नपूर्णा भवन में आयोजित होली उत्सव में मुरादाबाद बर्तन सप्लायर्स एसोसिऐशन के संयोजक अमरीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि होली का पर भले ही रंग का है लेकिन वास्तव में इसका मकसद छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाकर भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के बर्तन सप्लायर की एकता यह साबित करती है कि घर परिवार समाज के साथ-साथ देश में भी यह एकता बेहद जरूरी है उन्होंने सभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की साथी कहा के ऐसे किसी भी व्यक्ति पर गुलाल या रंग का इस्तेमाल न करें जिसे ऐतराज हो क्योंकि होली एकता और भाईचारे का पर्व है इसलिए दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल करना चाहिए।
- Material: Made of Brass, Handmade in India. Finish: Glossy Gold
- Dimension(each idol) : Length: 2.5 Inches (6.5 cm) x Width: 2 Iches (5 cm) , Height: 6 Inches (15 cm).
- Care Instructions: Never use any harsh chemicals or never rub it with any rough surface, Wipe it with clean piece of dry…
इस दौरान, सभी व्यापारी भाइयों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमपिता परमेश्वर से व्यापारियों के कारोबार को दिन दुगनी रात चौगुनी करने की प्रार्थना भी की गई।
- ✅ Promotes Food Safety: The Brass Material ensures that no Harmful substances leach into your food, promoting a safer co…
- ✅ Features a Sturdy Wooden Handle for a Comfortable Grip and Heat insulation.
- ✅ On the occasion of diwali, christmas, anniversary, birthdays these items can be readily turned into a wonderful gift i…
इस अवसर पर मुरादाबाद बर्तन सप्लायर एसोसिएशन के संरक्षक राम नारायण गर्ग, संरक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, संरक्षक गिरीश अग्रवाल, अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, महामंत्री पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, सुमित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमरीश रस्तोगी, अंकुर अग्रवाल व अन्य व्यापारी आदि मौजूद रहे।
