अब सीखें वेद, दर्शन और संस्कृत में बहुत कुछ, इस नंबर पर करें मिस कॉल

तीज-त्यौहार शिक्षा-जॉब

अगर आप संस्कृत में वेद, दर्शन, व्याकरण, कर्मकांड, ज्योतिष सहित संस्कृत बोलना सीखना चाहते हैं, तो यह सुविधा आपको घर बैठे आपके मोबाइल पर उपलब्ध रहेगी. इसके लिए अपने मोबाइल से केवल 9522340003 पर मिस काल कीजिए. फिर आपके पास पूरी क्लास उपलब्ध हो जाएगी. यह सुविधा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने शुरू किया है. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने चार साल पहले संस्कृत संभाषण का कोर्स शुरू किया था. यह कोर्स भी मिस काल करके सिखाई जा रही.

देश और विदेश में करीब 50 हजार से अधिक लोग आनलाइन संस्कृत संभाषण का कोर्स कर चुके हैं. अभी 2821 लोगों ने फिर से पंजीयन कराया है जिसमें 1100 लोग मोबाइल के माध्यम से नियमित आनलाइन क्लास कर रहे हैं.मिस काल से संस्कृत सीखने की इस प्रक्रिया को लेकर लोगों के उत्साह को देखते हुए अब इसका विस्तार किया जा रहा है. अब मिस काल करके लोग वेद, दर्शन, कर्मकांड, ज्योतिष, गीता सहित संस्कृत के कई विषयों को पढ़ सकेंगे.

20 दिन का कैप्सूल कोर्ससंस्कृत संस्थान का यह आनलाइन कैप्सूल कोर्स 20- 20 दिन का रहेगा. इसमें एक घंटे रोज संस्कृत के इन विषयों को पढ़ाया और सिखाया जाएगा. कोर्स करने के बाद इसकी आनलाइन परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा. संस्कृत में गाइड भी होंगे तैयार. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा. वाचस्पति मिश्र का कहा है कि संस्कृत को सरल और रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

इसमें बहुत से प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थान हैं.इन स्थानों को संस्कृत में बताने वाले गाइड का प्रशिक्षण भी आनलाइन दिया जाएगा. इसके लिए भी कोर्स डिजाइन किया जा रहा है. संस्कृत के सभी कैप्सूल कोर्स को करने के लिए मोबाइल नंबर 9522340003 पर मिस काल करनी होगी। इसके बाद एक गूगल फार्म खुलेगा. इस फार्म को भरने के बाद पंजीयन होगा. फिर पीपीटी माध्यम से आनलाइन पढ़ाया जाएगा. जल्द ही एक और मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा.

वैदिक साहित्य का परिचय, वैदिक सूक्त, उपनिषद, भारतीय दर्शन, मीमांसा, वेदांत दर्शन, व्याकरण, काव्य, छंद, स्मृति, कौटिल्य का अर्थशास्त्र जैसे कोर्स भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *