Shirdi Sai Karuna Dham में परीक्षण के बाद 250 रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं…
लव इंडिया मुरादाबाद। श्री शिरडी साई ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वाधान में, शिरडी साई करुणा धाम, दीनदयाल नगर मुरादाबाद द्वारा परम श्रद्धेय डॉक्टर चंद्रभानु सतपथी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में गत 24 वर्षों से. श्री साईबाबा की शिक्षाओं को प्राणी सेवा माधव सेवा की राह पर चलते हुए लोक कल्याणकारी कार्यों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसंबर को एक अति विशिष्ट स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन मन्दिर परिसर में किया गया।
इसमें मुरादाबाद के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक ने भी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करी।
इसमें स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ सभी प्रकार की खून एवं पेशाब की जांचे जैसे कि थायराइड, मधुमेह, लिपिड प्रोफाइल लीवर एवं किडनी आदि भी निशुल्क वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट द्वारा की गयी।
सभी प्रकार के लगभग 250 रोगियों को मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया । इसके साथ ही दोपहर और शाम का को भंडारा वितरण किया गया। शाम को साई भजन सन्ध्या आयोजन किया गया।
इस दौरान, Dr. Vinay Gupta- वरिष्ठ हट्टी रोग विशेषज्ञ, Dr. Preity Gupta- वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ, Dr. RC Agarwal- वरिष्ठ फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ,Dr. Sanjay Shah- वरिष्ठ कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, Dr. Sunil Gupta- नेत्र रोग विशेषज्ञ, Dr. RK Melhotra- वरिष्ठ फिजिशियन, Dr. Gopal Krishna- वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, Dr. V K Singh- वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, Dr. V K Goel- वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट और Dr. Divya Goel- वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट आदि रहे।