Shri Ram Janmotsav पर निकली शोभायात्रा से राममय हुई पीतलनगरी


लव इंडिया मुरादाबाद । रामनवमी के पावन पर्व पर जीआईसी इंटर कॉलेज से भावेश हो गया यात्रा निकाली गई जिसमें अद्भुत झांकियां शामिल रही। जीआईसी इंटर कॉलेज परिसर में प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

प्रभु श्रीरामनवमी शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्यअतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता,महापौर विनोद अग्रवाल, रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी,एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त,महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, धर्मगुरु धीरसंत दास ने मंत्र उच्चारण एवं पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया। आज श्रीरामनवमी कमेटी की ओर से प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 11 बजे गवर्नमेंट कॉलेज परिसर में प्रभु श्रीराम जी सीता जी लक्ष्मण जी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।


तदोपरांत शाम 3 बजे प्रभु श्रीरामनवमी शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता,महापौर विनोद अग्रवाल, एम एल सी जयपाल सिंह व्यस्त,महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, धर्मगुरु धीरसंत दास ने मंत्र उच्चारण एवं पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया।


सभी भक्तों ने जय श्रीराम के नारों का उद्बोधन किया सारा वातावरण प्रभु श्रीराम के उद्बोधन से गूंज उठा रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने बताया की प्रभु श्री राम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्री रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया है।

उन्होंने कहां की 75 वर्षों से शोभायात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया जाता रहा है शोभायात्रा हमारी संस्कृति है हमारी आस्था का प्रतीक है भव्य शोभायात्रा में 23 झांकियां शामिल की गई कुछ झांकियां में इस बार परिवर्तन किया गया है कुछ झांकियां बिल्कुल नए तरीके की है सभी झांकियां ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित की गई है जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है ताशे नंगाड़े ढोल बैंड बाजे शोभायात्रा में शामिल रहे है प्रत्येक झांकी से विभिन्न तरह के प्रसाद का वितरण किया गया है विभिन्न प्रकार के फल, बूंदी मिश्री सौंफ आदि । शोभायात्रा की भव्यता देखते ही बनती है।


शोभायात्रा में प्रथम बार भगवान वाल्मीकि जी की झांकी लव कुश के साथ फूलों से सुसज्जित भव्य झांकी प्रस्तुत की गई,साथ ही माता महाकाली की भव्य झांकी, खाटू श्याम जी की झांकी ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित,माता का ढोल बहुत ही भव्य,भगवान गणपति जी की झांकी,राधा कृष्ण जी की झांकी,महाकाल जी की झांकी, इस बार भगवान विष्णु जी के दसों भगवान के अवतार की झांकी मन मोहक का केंद्र रही जिन भगवानों के अवतार लिए हैं।

पहली बार माता वैष्णो देवी के दरबार की भव्य झांकी,बांके बिहारी जी की झांकी जो वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में बनी हुई है बांके बिहारी जी के द्वारा प्रसाद वितरण करते हुए ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित, अशोक वाटिका की झांकी प्रभु हनुमान जी फल वितरण करते हुए,माता शबरी की झांकी,केवट संवाद की झांकी, प्रभु ब्रह्मा विष्णु महेश जी की झांकी,प्रभु शिव पार्वती की झांकी,सभी झांकियां भव्य रूप से ओरिजिनल फूलों से सुसज्जित रही।


प्रभु की प्रत्येक झांकी से प्रसाद का वितरण किया गया ।
शोभा यात्रा का जगह-जगह प्रभु श्रीराम भक्तों ने फूल मालाओं से स्वागत किया एवं विभिन्न प्रकार का प्रसाद वितरण किया ।


शोभायात्रा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पान का दरीबा मंडी चौक अमरोहा गेट चौमुखापुल टाउन हॉल कोतवाली बाजार गंज गुवाहाटी होते हुए दुर्गा मंदिर ताड़ीखाना गुलजारीमल धर्मशाला रोड से बुध बाजार होते हुए श्यामल दास की धर्मशाला पर संपन्न हुई ।

भव्य शोभायात्रा में मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता महापौर विनोदअग्रवाल,एम एल सी जयपाल सिंह व्यस्त,महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला,धर्मगुरु धीरसंत दास,श्री रामनवमी कमेटी अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, डा.पराग अग्रवाल, वीरेंद्र अरोरा,रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता (जुगनू जादूगर) महामंत्री पियूष गुप्ता,धवल दिक्षित,अजय कट्टा राजीव गुप्ता,विकास गुप्ता, मेहरूल गुप्ता उपदेश अग्रवाल,सुनील कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, विशाल अग्रवाल, चंद्र प्रजापति,प्रेमनाथ यादव,विनीत गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि रहे।

इसके अलावा, अनुज अग्रवाल,श्याम कृष्ण रस्तौगी, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा धर्मेश सैनी अभिषेक चौबे अभिषेक राठौर अजय गुप्ता,अनुज शर्मा,अनूप महरोत्रा, अमित गुप्ता उमेश कुमार अग्रवाल, नीतू सक्सेना, योगेश रस्तोगी राजीव गुप्ता प्रकुल गुप्ता प्रदीप सक्सेना, अर्चित गुप्ता, डॉ गौरव सिंह,श्याम किशोर रस्तोगी, शिवांश गुप्ता, सागर गुप्ता, प्राकुल गुप्ता, आलोक सैनी विशाल रस्तोगी पंकज सोती अर्चित गुप्ता राजकमल गुप्ता, अरविंद चौधरी अमन अग्रवाल विशाल शुक्ल अमित गुप्ता आदि शामिल रहे ।

error: Content is protected !!