Flower show में JLA विजेता, Cantonment Board & Headquarters North India उप विजेता

लव इंडिया, बरेली। बरेली क्लब में तीन दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी में जूनियर लीडर्स एकेडमी (जे एल ए) विजेता, कैंटोनमेंट बोर्ड बरेली एवं हेडक्वार्टर उत्तर भारत एरिया फ्लावर शो में उप विजेता रहे।

बरेली क्लब का फ्लावर शो 28 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक बरेली क्लब लॉन में हुआ था । 138 वर्ष पुराने बरेली क्लब में लगी इस वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी में फूलों, पौधों और कलात्मक पुष्प रचनाओं की भरमार रही। बरेली नगर के सभी वर्गों के फूल और बागवानी प्रेमियों को अपनी और इस पुष्प प्रदर्शनी ने आकर्षित किया।


बरेली क्लब का यह वार्षिक फ्लावर शो वर्ष 1975 से होना बताया जाता है । पुष्प प्रदर्शनी विविधता, स्थिरता और सामुदायिक भावना का उत्सव है। यह पुष्प कार्यक्रम बागवानी प्रेमियों, विशेषज्ञों और उत्साही लोगों को एक साथ लाकर बरेली नगर को अधिक हरा-भरा और जीवंत बनाने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। डॉ संजय कृष्णन को भी फ्लॉवर शो प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मेजर जनरल राजेंद्र राय, एस एम, चीफ ऑफ स्टाफ यूबी एरिया, बरेली क्लब के संरक्षक ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती (बार टू सेना मेडल), अध्यक्ष बरेली क्लब, ब्रिगेडियर एस के आनंद (डिप्टी जनरल ऑफिसर, 6 माउंटेन डिवीजन), राजा चावला (निदेशक, बरेली क्लब), लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत पॉल (मानद सचिव, बरेली क्लब), कर्नल अंकुर शर्मा (निदेशक, बरेली क्लब), कर्नल विक्रांत सिंह और कर्नल बी बी साहू सहित अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया।

पुष्प प्रदर्शनी की छह प्रतिष्ठित फूल प्रेमियों की जूरी में श्रीमती रूबी सिंह, श्रीमती शुभश्री, सागरिका साहू, श्रीमती सनी चावला, श्रीमती परीनीता निझावन, श्री राम गुप्ता, जो बरेली नगर से ही रहे। तीन दिनों तक कड़ी मेहनत कर इस पुष्प प्रदर्शनी आयोजन के विजेताओं का चयन किया था। निर्णायक मंडल के सदस्य राम गुप्ता बताते हैं कि वह पिछले 25 वर्ष से निर्णायक मंडल में बने हुए हैं। उनके अनुसार बरेली क्लब में यह पुष्प प्रदर्शनी लगभग 50 वर्ष से अधिक पुरानी है। संचालन मानद सचिव प्रशांत पॉल ने किया।

error: Content is protected !!