C L Gupta Eye Institute में Glaucoma India Education पर कॉन्फ्रेंस

लश इंडिया, मुरादाबाद। सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में ग्लूकोमा इंडिया एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुरादाबाद आप्थाल्मिक सोसायटी एवं ग्लूकोमा सोसाइटी ऑफ इंडिया के मिले-जुले प्रयासों से सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर जे सी दास, डॉक्टर जे एस भल्ला, डॉ सुनीत दुबे, डॉ मुकेश कुमार, डॉ जय श्री मौजूद रहे। वक्ताओं ने काला मोतिया जैसी भयंकर बीमारी के लक्षण, प्रभाव एवं इसके उपचार के बारे में चर्चा की।

देश में होने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से सभी वक्ताओं ने मेडिकल के छात्र-छात्राओं एवं आप्थाल्मालॉजिस्ट को यह बताया कि विभिन्न प्रकार की एडवांस तकनीक के माध्यम से इस बीमारी को समय पर पकड़ लेने से मरीजों में इसका इलाज संभव हो सकता है। यह जरूरी है कि आधुनिक उपकरणों के बारे में आप्थाल्मालॉजिस्ट पूर्णतया जानकारी रखें एवं स्वयं को विभिन्न तकनीकों के लिए अपडेट करें।

संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशि खुराना ने कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य न केवल बेहतर चिकित्सा प्रदान करना है बल्कि नई पीढ़ी को मेडिकल के क्षेत्र में पारंगत रूप से मरीजों की सेवाओं के लिए तैयार भी करना है। इसीलिए इस तरह की नेशनल कांफ्रेंस समय-समय पर संस्थान आयोजित करता रहता है।


संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।.इस कांफ्रेंस में 10 मेडिकल कॉलेज के पी जी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी केस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की।

साथ ही ओपन डिस्कशन के माध्यम से विशेषज्ञों से ग्लूकोमा से जुड़े तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने सभी फैकल्टी का हृदय से आभार व्यक्त किया।


मरीजों पर सफल इलाज के कुछ उदाहरण डॉ ऐश्वर्या डॉक्टर, कनुप्रिया, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ दीपांश, डॉ अरुण कुमार,
डॉ सोनाक्षी आदि ने प्रस्तुत किए। पैनलिस्ट के रूप में डॉक्टर ए के गोयल, डॉक्टर बृजेश गुप्ता, डॉ अनिल सिंह, डॉ अशोक बजाज, डॉ सचिन देव, डॉ भगत राम राणा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!